Thursday , December 19 2024

AKTU : सम सेमेस्टर के प्रथम चरण की परीक्षा 8 जून से, तैयारियां पूरी

सम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होंगे 1 लाख 30 हजार परीक्षार्थी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के सम सेमेस्टर के रेगुलर और कैरीओवर के प्रथम चरण की परीक्षाएं 8 जून से 15 जुलाई के बीच प्रदेश भर में आयोजित की जाएंगी। इस बार परीक्षा में 1 लाख 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रदेश में परीक्षा के लिए 42 जिलों में 126 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है।

दो पालियों में होगी परीक्षा

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में सम सेमेस्टर परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न होंगी। परीक्षा की सुचिता को बनाये रखने के लिए हर केंद्र पर दो-दो आब्जर्वर की तैनाती की गयी है। जांच के बाद ही सभी परीक्षार्थियों को गेट से अंदर जाने दिया जाएगा। वहीं, भीषण गर्मी को देखते हुए हर केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।