लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय रक्षामंत्री व लखनऊ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने गुरुवार प्रातः राधा स्वामी सत्संग ब्यास के आध्यात्मिक प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। राजनाथ सिंह प्रातः लगभग 10 बजे कैंट सदर स्थित राधा स्वामी सत्संग में पहुंचे, जहां बाबा गुरिंदर सिंह जी का सत्संग कार्यक्रम चल रहा था। जिसमे लखनऊ सहित आसपास के जिलों से काफी संख्या में संगत बाबा जी के दर्शन करने आई हुई थी।

राजनाथ सिंह ने भी कुछ देर बैठकर बाबा जी का सत्संग सुना। जहां बाबा जी ने कहाकि कर्मो का हिसाब तो अटल है, कर्म न किसी के ले सकते है और न किसी को दे सकते हैं। कर्मों का हिसाब तो सबको देना ही पड़ेगा। इसके पश्चात बाबा जी ने कतारबद्ध बैठे हुए अनुयायियों के समीप से गुजरते हुए सभी को दर्शन दिए, उनके साथ राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे।
रक्षा मंत्री के साथ उप मुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, केपी सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, डॉ. राघवेंद्र शुक्ला, प्रवीण गर्ग, अशोक मोतियानी, अनिल बजाज और चेतन मल्होत्रा ने सत्संग और दर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal