Friday , September 20 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया 12वीं का परीक्षा परिणाम

 
भिवानी (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई 12वीं का परीक्षा परिणाम इस बार रिकॉर्ड समय में घोषित कर दिया गया। यह परीक्षा परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर देखा जा सकता है। 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 85.31 फीसदी तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 फीसदी रहा है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने आज भिवानी में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस बार करीबन दो लाख 52 हजार परीक्षार्थी बैठे थे। ये परीक्षाएं 2 अप्रैल को संपन्न हुई थी। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से प्रदेश भर में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 64 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। जिसमें से दो से तीन शिफ्टों में रात-रात भर ड्यूटी लगाकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई थी। जिसके परिणाम स्वरूप इस बार रिकॉर्ड मात्र 27 दिनों में परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया गया।

बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षा में 2 लाख 13 हजार 504 परीक्षार्थियों में से एक लाख 82 हजार 136 उत्तीर्ण हुए तथा 6169 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में छात्राओं की पास प्रतिशतता 88.14 रही, जबकि छात्रों की पास प्रतिशतता 82.52 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 5.62 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 83.35 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 88.12 रही है। उन्होंने बताया कि पास प्रतिशतता में जिला महेन्द्रगढ़ टॉप तथा जिला नूंह पायदान पर सबसे नीचे रहा।

बोर्ड अध्यक्ष ने 12वीं की परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 65.32 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 5 हजार 672 परीक्षार्थियों में से 3705 पास हुए। डा. वीपी यादव ने बताया कि पिछले वर्षा के परीक्षा परिणामों की तुलना करें तो वर्ष 2022 में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 87.08 तथा स्वयंपाठ का परिणाम 73.28 फीसदी रहा था। 2023 में नियमित परीक्षार्थियों का परिणाम 81.65 तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 52.44 फीसदी था। वर्ष 2024 में 85.31 तो स्वयंपाठी का परीक्षा परिणाम रहा 65.32 प्रतिशत रहा।

उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के इतिहास में अबकी बार एक ओर नया फैसला लिया है, जिसके तहत विद्यार्थियों को गैर जरूरी प्रतिस्पर्धा व मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए इस बार की परीक्षाओं में शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी पर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची उजागर नहीं की गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने यह फैसला नई शिक्षा नीति के तहत व सीबीएसई की तर्ज पर लिया है तथा ना ही विषय वाईज, ना ही जिला वाईज तथा ना ही टॉप-10 परीक्षार्थियों के नामों की घोषणा की, ताकि परीक्षार्थी को बेवजह के मानसिक दबाव से दूर रखा जा सकें।