लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा की है। परिणामों के मुताबिक 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में बैक का शुद्ध मुनाफा 18.8 फीसदी बढ़कर 4579 करोड़ रुपये हो गया है जोकि बीते साल इसी अवधि में 3853 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 24 के पहले 9 महीनों में बैंक आफ बड़ौदा का शुद्ध लाभ 38.2 फीसदी बढ़कर 12902 करोड़ रुपये हो गया है।
नतीजों का एलान करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी देबदत्त चांद ने बताया कि तीसरी तिमाही में वैश्विक व्यवसाय 10.7 फीसदी बढ़कर 2294627 करोड़ रुपये हो गया है। सालाना आधार पर ईक्विटी पर रिटर्न वित्त वर्ष 24 के 9 महीनों में 18.70 फीसदी अधिक रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा का सकल एनपीए अनुपात वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 3.08 फीसदी रहा, जोकि पिछले साल इसी अवधि में 4.53 फीसदी था। वहीं शुद्ध एनपीए रेशियो भी वित्तीय वर्ष 23 की तीसरी तिमाही के 0.99 फीसदी की तुलना में गिरकर वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 0.70 फीसदी रह गया है। वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में बैंक के वैश्विक अग्रिमों में 13.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गयी है। बैंक का आटो लोन 24.3 फीसदी, होम लोन 15.6 फीसदी, पर्सनल लोन 60.8 फीसदी व शैक्षिक लोन 18.3 फीसदी बढ़ा है। कृषि ऋण वर्ष दर वर्ष आधार पर 12.6 फीसदी बढ़कर 134240 करोड़ रुपये रहा है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की परिचालन आय वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में 13912 करोड़ रुपये रही है। वहीं वित्त वर्ष 24 की तीसरी तिमाही में परिचालन लाभ 7015 करोड़ रुपये रहा है और दिसंबर 2023 में पूंजी पर्याप्तता दर 14.72 फीसदी रही है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal