Wednesday , January 22 2025

वैश्य समाज को हीन भावना त्याग कर गर्व करना चाहिए : डा. नीरज बोरा

▪️अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक

▪️ मंत्री, विधायकों समेत प्रदेश भर से जुटे वैश्य प्रतिनिधि

अलीगढ़ (टेलीस्कोप टुडे डेस्क)। वैश्य समाज को हीन भावना त्याग कर गर्व करना चाहिए। आज देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ही नहीं यूपी सरकार के मंत्रिमण्डल में पांच सदस्य और लगभग 35 विधायक वैश्य समाज के हैं। ये बातें लखनऊ उत्तर से विधायक और अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहीं। शनिवार को अलीगढ़ के क्लार्क इन होटल में आयोजित संगठन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से आये वैश्य प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

बैठक का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन और कुलदेवी मां लक्ष्मी के चित्र पर पुष्पार्पण से हुआ। यूपी सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहाकि समाज का हर वर्ग सदियों से बनियों पर भरोसा करता रहा है और वैश्य समाज ने उस भरोसे को कायम रखा है। टैक्स के रूप में देश के खजाने को भरने का काम कर रहा है और उसी के बलबूते प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत का अभियान पूरा हो रहा है। 

बैठक के दौरान आईवीएफ के केन्द्रीय पदाधिकारियों का मार्गदर्शन मिला। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने और सदस्यता संख्या बढ़ाकर अपनी ताकत बढ़ाने का आह्वान किया।संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राजीव मित्तल ने बताया कि वे 25 जनवरी से 25 मार्च तक अयोध्या के लिए चलने वाली एक हजार स्पेशल ट्रेनों के संचालन का काम कर रहे हैं। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकांत गर्ग, पूर्व मंत्री एवं बदायूं से विधायक महेश गुप्ता, संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष एवं बरेली से विधायक संजीव अग्रवाल, मुगलसराय से विधायक रमेश जायसवाल, अलीगढ़ से विधायक मुक्ता वार्ष्णेय, महापौर प्रशान्त सिंघल, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं विमला बाथम, महिला आयोग की सदस्य एवं कायमगंज नगरपालिका की कई बार अध्यक्ष रहीं मिथलेश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया।

ये प्रस्ताव हुए पारित

श्रीराम जन्मभूमि प्राण-प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर को भव्य रामोत्सव के रूप में मनाने, प्रदेश भर में श्रीराम शोभा यात्राएं निकालने, भारत की आलोचना करने वाले मालदीव का पर्यटन बहिष्कार करने तथा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विश्वगुरु बनाने के संकल्पों को पूरा कराने में योगदान देने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। संगठन के प्रस्ताव पर महापौर प्रशान्त सिंघल ने श्रीरामजन्मभूमि आन्दोलन के सूत्रधार रहे तत्कालीन विहिप अध्यक्ष अशोक सिंघल की स्मृति को स्थायित्व देते हुए अलीगढ़ में उनकी प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय योगदान देने वाली जिला इकाईयां सम्मानित

बैठक के दौरान सात जिला इकाईयों को विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। नियमित आयोजनों के लिए सहारनपुर, वृहद रक्तदान शिविर के लिए झांसी, वृहद वृक्षारोपण के लिए महोबा, वृहद मेला के लिए बुलन्दशहर, सदस्यता अभियान के लिए फर्रुखाबाद, स्थानीय निकाय अध्यक्षों का सफल सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए लखनऊ तथा प्रदेश कार्यसमिति बैठक के सफल आयोजन के लिए अलीगढ़ इकाई को सम्मानित किया गया।

बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता ने किया। प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. जगमोहन गुप्ता ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री रविकांत गोयल, शिवकुमार सोनी, चंद्रांशु गोयल, जितेन्द्र रस्तोगी, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय, दिनेश गुप्ता सहित प्रदेश पदाधिकारीगण, बहजोई के चेयरमैन राजेश शंकर राजू, सासनी चेयरमैन राजीव वार्ष्णेय, महिला इकाई की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगीता वार्ष्णेय, अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा व महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी समेत विभिन्न जनपदों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।