लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने संबद्ध संस्थानों में उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित करा रहा है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन व इनोवेशन हब के नेतृत्व में इन्क्युबेशन सेंटर को स्थापित किया जाना है। इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए कुलसचिव रीना सिंह ने सभी संस्थानों को पत्र लिखा है। इसके तहत इन्क्युबेशन सेंटर के प्रथम चरण के तहत सेक्शन 8 कंपनी के पंजीकरण को जनवरी तक कर उसका प्रमाणपत्र इन्क्युबेटर्स एट एकेटीयू डॉट एसी डॉट इन पर भेजना होगा। जिससे कि 15 मार्च से पहले सभी संस्थान में इन्क्युबेशन सेंटर की स्थापना और संचालन करने लगें। आपको बता दें कि इन्क्युबेशन सेंटर की स्थापना के लिए संस्थानों के निदेशकों और प्राचार्य के साथ कुलपति प्रो. जेपी पांडेय और अन्य विशेषज्ञों की ऑनलाइन बैठकें हो चुकी हैं। जिसमें सेंटर की स्थापना से लेकर उसके संचालन और नीति, नियम व योजनाओं की जानकारी साझा की गयी है।