लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में जानकीपुरम वार्ड प्रथम के अंतर्गत प्रभात चौराहे से मड़ियाव गाँव जाने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य होगा। करीब 60 लाख रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क का शिलान्यास रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. नीरज बोरा ने किया।

इस मौके पर पार्षद निशा तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पाण्डेय, महामंत्री संजय तिवारी, ओबीसी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कमलेश्वर सोनी के अलावा रामभुवन मिश्रा, श्रवण मौर्या, गौरव तिवारी, प्रमोद सिंघल, अरविंद निगम, शैलेन्द्र मौर्या सहित स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal