नोएडा में आयोजित इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रतिभाग कर रहा है इनोवेशन हब एकेटीयू
नोयडा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को किया। इस मौके पर उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब की ओर से शो में 30 स्टार्टअप के लगाए स्टॉल का भी जायजा लिया। राष्ट्रपति को एसीएस एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद ने स्टार्टअप की जानकारी दी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्टार्टअप की जानकारी ली। आपको बता दें कि शो में इन्नोवेशन हब के नेतृत्व में प्रदेश के सरकारी एवं अनुदानित और प्राइवेट कॉलेज के इनक्यूबेशन सेंटर्स के चुनिंदा 30 प्रोडक्ट वाले स्टार्टअप को प्रदर्शन करने का मौका दिया गया है। शो में देश ही नहीं दुनिया की बड़ी कंपनियों और खरीदार शिरकत कर रहे हैं। जिससे इन स्टार्टअप को वैश्विक रूप से पहचान मिलने में मदद मिलेगी। यह आयोजन 21 से 25 सितंबर तक चलेगा। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में वित्त अधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, डॉ. अनुज कुमार शर्मा, इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा, रितेश सक्सेना, इनक्यूबेशन सेंटर्स के मैनेजर सहित अन्य लोग भागीदारी कर रहे हैं। शो के दूसरे दिन इनोवेशन हब नॉलेज सेशन में प्रतिभाग करेगा, जिसमे प्रदेश में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु विश्वविद्यालय द्वारा की जा रही पहल की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal