लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग की ओर से गुरुवार को हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भेषज विज्ञान: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उपयोगिता विषयक निबंध प्रतियोगिता में विभाग के सभी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 30 मिनट के भीतर न्यूनतम 500 शब्दों में निबंध लिखना था। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भेषज विज्ञान: वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उपयोगिता के विभिन्न पक्षों को अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया। सभी छात्र-छात्राओं के निबंध का मूल्यांकन करने के बाद सभी स्तरों पर सबसे सटीक निबंध को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया।


आदेश को प्रथम अमन को द्वितीय और आकांक्षा मौर्य को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस मौके पर डॉ. आकाश वेद ने कहा कि हिंदी के जरिए हम अपनी भावनाओं को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकते हैं। हिंदी में अब रोजगार के भी असीम संभावनाएं हैं। हिंदी का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी तो है ही राष्ट्र निर्माण में भी उसके जरिए हम योगदान दे सकते हैं। प्रोफ़ेसर आकाश वेद (संकाय प्रमुख, फ़ार्मेसी संकाय) द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। डा. विकास कुमार चौधरी, डा. जयवीर सिंह, नीलकण्ठ मनी पुजारी, प्रिया आर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal