Thursday , December 19 2024

AKTU : शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे ये शिक्षक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही चारों घटक संस्थानों के पिछले सत्र में सेवानिवृत्त शिक्षकों का इस मौके पर सम्मान होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. एसएन कुरील होंगे। जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. जेपी पांडेय करेंगे।

यह शिक्षक होंगे सम्मानित

जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें वरुण गुप्ता (केआईईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन गाजियाबाद), अरुण कुमार सिंह (राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कन्नौज), मुकेश कुमार सिंह (उत्तर प्रदेश टैक्सटाइल टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट), डॉ. प्रवीण कुमार (के आईआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन गाजियाबाद), विनय कुमार (केआईईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन गाजियाबाद), डॉ. रश्मि मिश्रा (यूपीआईडी नोएडा), डॉ. राखी मिश्रा (यूपीआईडी नोएडा), नितिन कुमार (डिपार्टमेंट ऑफ़ फार्मेसी मेरठ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी), शशांक अवस्थी (जीएल बजाज इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट), रामलाल यादव (गलगोटिया कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी), तिरुमलाई शेट्टी (चिरंजीवी राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र) शामिल हैं।