नई दिल्ली : भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के रिश्तों में एक और नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन अपनी चार दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंच गई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने ईयू चीफ का गर्मजोशी से स्वागत किया।आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार और कई महत्वपूर्ण पहलों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच गई हैं। उनके साथ-साथ यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा भी रविवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं।उर्सुला वॉन डेर लेयेन की यह यात्रा भारत के लिए दो वजहों से खास है, इसमें पहला ये दोनों यूरोपीय दिग्गज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और दूसरा, 27 जनवरी को होने वाली बैठक में कई बड़े व्यापारिक समझौतों पर मुहर लग सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को कोस्टा और वॉन डेर लेयेन के साथ शिखर वार्ता करेंगे। यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन की आर्थिक और सुरक्षा नीतियों के कारण उत्पन्न वैश्विक चिंताओं के बीच आयोजित हो रही है।——————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal