नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और विरासत की समृद्धि में उत्तर प्रदेश का योगदान अमूल्य रहा है और यह प्रदेश देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाता रहा है।प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए संदेश में कहा कि डबल इंजन सरकार और विकास को समर्पित प्रदेशवासियों की सक्रिय सहभागिता से उत्तर प्रदेश ने बीते नौ वर्षों में “बीमारू” राज्य से “बेमिसाल” प्रदेश बनने तक का सफर तय किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में भी देश की प्रगति को गति देने में उत्तर प्रदेश की सामर्थ्य बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, परंपराएं और यहां के मेहनती लोग भारत की पहचान को और मजबूत करते हैं। उन्होंने प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विकास की यह यात्रा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी। शुरुआत में इसका नाम संयुक्त प्रांत था, जिसे बाद में उत्तर प्रदेश कहा गया।—————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal