नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम जिले की वर्कला नगरपालिका स्थित श्री नारायण धर्म संघम ट्रस्ट, शिवगिरि मठ से जुड़े स्वामियों से मुलाकात की। सामाजिक कल्याण में उनके योगदान की सराहना की।इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समाज सेवा, शिक्षा, आध्यात्मिकता और सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में उनके समर्पित कार्य के लिए उनके सामाजिक ताने-बाने में स्थायी योगदान की सराहना की।प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री नारायण गुरु के शाश्वत आदर्शों में निहित, उनके प्रयास पूरे समाज में समानता, सद्भाव और सम्मान को बढ़ावा देने के लिए जारी हैं।उल्लेखनीय है कि, श्री नारायणधर्म संघम ट्रस्ट, शिवगिरि मठ, वर्कला, संतों और संन्यासियों का एक आध्यात्मिक संगठन है जिसकी स्थापना 1904 में श्री नारायण गुरुदेव द्वारा की गई थी। गुरुदेव 19वीं शताब्दी के भारत के सबसे महान संत और समाज सुधारक हैं। शिवगिरी मठ 200 एकड़ के भू-भाग में फैला हुआ है। ये ‘एक जाति, एक धर्म, एक ईश्वर’ के आदर्श वाक्य के तहत लोगों की सेवा करते हैं।प्रत्येक वर्ष 30 दिसंबर से एक जनवरी तक शिवगिरि तीर्थयात्रा का आयोजन किया जाता है। भारत और विदेशों में लाखों लोग गुरुदेव को शांति, न्याय, प्रकाश और आध्यात्मिक उन्नति के पैगंबर के रूप में पूजते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal