Wednesday , January 21 2026

L’Oréal हैदराबाद में शुरू करेगा अपना पहला ग्लोबल टेक हब

हैदराबाद (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ब्यूटी कंपनी, L’Oréal (लोरियल) ने भारत के हैदराबाद में अपना पहला ‘ग्लोबल टेक हब’ खोलने का ऐलान किया है। इसकी घोषणा ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026’ में तेलंगाना सरकार के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रीज़ विभाग के मंत्री डी श्रीधर बाबू, विशेष मुख्य सचिव संजय कुमार और L’Oréal के सीईओ निकोलस हिरोनिमस के बीच हाई-लेवल मीटिंग के बाद की गई।

यह अपनी तरह का पहला ‘ब्यूटी टेक हब’ होगा, जहाँ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से खूबसूरती के नए तरीके और सर्विस तैयार की जाएंगी। 2030 तक इस हब में ₹3,500 करोड़ (€350 मिलियन) से ज्यादा का निवेश किया जाएगा, जिससे यह डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बन जाएगा। यह हब 2,000 उच्च-कुशल उन्नत तकनीकी पद सृजन करेगा, जिनमें एआई विशेषज्ञ, तकनीकी इंजीनियर और डेटा वैज्ञानिक शामिल हैं और बड़े पैमाने पर अत्याधुनिक, एआई-संचालित सौंदर्य समाधानों की डिलीवरी को गति प्रदान करेगा।

तेलंगाना सरकार के साथ यह ऐतिहासिक साझेदारी ‘2026 भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष’ (India-France Year of Innovation) का एक बड़ा हिस्सा है। यह दोनों देशों के बीच तकनीकी रिश्तों को और मजबूत बनाती है। यह समझौता केवल बुनियादी ढांचा बनाने के लिए नहीं, बल्कि भारतीय प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए है। इसका लक्ष्य स्थानीय युवाओं को एआई, जेनरेटिव एआई और एजेंटिक एआई जैसी नई तकनीकों में माहिर बनाना है, ताकि वे ‘भारत में रहकर पूरी दुनिया के लिए’ ब्यूटी प्रोडक्ट्स और तकनीक तैयार कर सकें। हैदराबाद में इस टेक हब को स्थापित करके, L’Oréal राज्य की डिजिटल और टेक उत्कृष्टता तथा उच्च-कुशल टेक प्रतिभा के विकास में सक्रिय रूप से योगदान देगा।

यह इंडिया टेक हब, L’Oréal के पूरी दुनिया में फैले टेक नेटवर्क का एक अहम हिस्सा होगा। फ्रांस, अमेरिका, चीन और सिंगापुर जैसे देशों के टेक हब के साथ मिलकर, यह केंद्र एक-दूसरे से सीखने और सहयोग करने की संस्कृति को बढ़ावा देगा। इसका मकसद भविष्य की ब्यूटी टेक्नोलॉजी को मिलकर तैयार करना है।

इस ऐतिहासिक साझेदारी का स्वागत करते हुए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा, “हमें बहुत खुशी है कि L’Oréal ने अपने नए ग्लोबल टेक हब के लिए हैदराबाद को चुना है। यह फैसला दिखाता है कि दुनिया भर की बड़ी कंपनियां तेलंगाना के इनोवेशन और यहाँ के कुशल प्रतिभा पर कितना भरोसा करती हैं। यह साझेदारी हमारे ‘तेलंगाना राइजिंग: 2047 विजन’ को सीधे तौर पर मदद करेगी। इससे 2,000 बेहतरीन नौकरियां उत्पन्न होंगी और हमारा राज्य एआई और डिजिटल टेक्नोलॉजी में उत्कृष्टता का एक बड़ा ग्लोबल सेंटर बन जाएगा।”

L’Oréal के सीईओ निकोलस हिरोनिमस ने कहा, “L’Oréal पिछले 31 सालों से भारत के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। इसी रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए, हम अपने नए ग्लोबल टेक हब के लिए भारत  की बेहतरीन टेक और एआई  प्रतिभा का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारा मानना है कि खूबसूरती का भविष्य विज्ञान, तकनीक और क्रिएटिविटी के मेल में है। इसलिए अब हैदराबाद हमारी एआई और डिजिटल महत्वाकांक्षाओं का मुख्य केंद्र होगा। अपनी तरह का यह पहला ‘ब्यूटी टेक हब’ भारत की तरक्की के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है और 2026 भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष में हमारी अहम भूमिका को दर्शाता है।”

तेलंगाना सरकार के आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने कहा, “हैदराबाद में अपना नया ग्लोबल टेक हब स्थापित करने का L’Oréal का निर्णय तेलंगाना की नवाचार क्षमता पर एक बड़ी मुहर है। यह साझेदारी हमारे ‘तेलंगाना राइजिंग: 2047 विजन’ का एक बेहतरीन उदाहरण है, जहाँ दुनिया की बड़ी कंपनियाँ हमारे स्थानीय प्रतिभा के साथ मिलकर भविष्य की तकनीक तैयार करेंगी। ब्यूटी सेक्टर को आधुनिक एआई, डेटा और इंजीनियरिंग से जोड़कर, L’Oréal न केवल अपने उद्योग का भविष्य संवार रहा है, बल्कि हमारे राज्य को डिजिटल उत्कृष्टता और नवाचार का ग्लोबल केंद्र बनाने में भी मदद कर रहा है।”

तेलंगाना सरकार के विशेष मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा, “तेलंगाना सरकार, व्यापार और समाज के हर क्षेत्र में एआई को तेज़ी से बढ़ावा देने के लिए एक खास योजना पर काम कर रही है। L’Oreal के ग्लोबल टेक हब की शुरूआत हमारे नए ‘तेलंगाना एआई हब’ के लक्ष्य से मिलती-जुलती है। इसका मकसद एआई और डिजिटल तकनीक के इस्तेमाल को और बेहतर बनाना है। ये दोनों मिलकर हैदराबाद को दुनिया का एक ऐसा बड़ा केंद्र बनाएंगे, जहाँ पूरी दुनिया के लिए एआई से जुड़ी नई तकनीकों को विकसित और लागू किया जाएगा।”

इस घोषणा के साथ, L’Oréal ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत उसके वैश्विक बदलाव का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। कंपनी यह सुनिश्चित कर रही है कि आने वाले समय में खूबसूरती की नई और आधुनिक तकनीक को भारत के इनोवेशन के जरिए तैयार किया जाए।