लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति इवेंट द्वारा द ग्रीन प्लैनेट लॉन नहर रोड जानकीपुरम विस्तार में आयोजित यूपी महोत्सव अपने आकर्षक स्वरूप के कारण लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। शनिवार को वीकेंड के अवसर पर महोत्सव में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया। झूलों की मस्ती के साथ फूड ज़ोन पर भी लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली।
शनिवार को पद्ममजा कला संस्थान की निर्देशिका एवं गुरु आकांक्षा श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना से हुई, जिसके बाद तीन ताल विलंबित लय, कृष्ण भजन, ठुमरी, देवी स्तुति, शिव वंदना, सरगम तराना एवं सूफी कथक की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गईं। यह संपूर्ण प्रस्तुति लखनऊ घराने की प्रतिष्ठित कथक परंपरा का सुंदर उदाहरण रही।
त्रिशिका, आरगय, मिशिका, मायरा, कात्यानी, श्रव्या, वाणी, अधिका, स्वस्तिका, आंचल, गरिमा, निशा, ईशानी, उन्नयन, नायरा, रिदम, अंशिका एवं आदित्य सहित सभी कलाकारों ने नृत्य एवं गायन की अद्भुत प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उपस्थित जनसमूह बच्चों की कला से भावविभोर होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन करता रहा।
कार्यक्रम में शिव–पार्वती पर आधारित अमृता की झांकी ने पूरे परिसर को शिवमय वातावरण से भर दिया। समापन अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष एन. बी. सिंह द्वारा सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal