Saturday , January 17 2026

लखनऊ में निवेश का नया हॉटस्पॉट बन रही अमरावती आईटी सिटी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन की चर्चा तेज होने के साथ ही अमरावती का सुल्तानपुर रोड स्थित आईटी सिटी प्रोजेक्ट बायर्स को खूब पसंद आ रहा है। शहर के चर्चित एकीकृत टाउनशिप प्रोजेक्ट एचसीएल आईटी सिटी और आईटी एसईजेड के समीप, फीनिक्स पलासियो मॉल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास विकसित यह एलडीए अप्रूव्ड प्रोजेक्ट करीब 115 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। खास बात यह है कि अब रेरा फेस 1 का पजेशन देना भी शुरू कर दिया गया है। 

अमरावती आईटी सिटी को आधुनिक तकनीकी सुविधाओं और मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के साथ विकसित किया जा रहा है, जिसमें थ्री टियर सुरक्षा भी शामिल है। लोकेशन के लिहाज से यह इंटीग्रेटेड टाउनशिप सुल्तानपुर हाईवे से मात्र 2 मिनट, अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 15 मिनट और रेलवे स्टेशन से लगभग 20 मिनट की दूरी पर स्थित है। इसके आसपास विश्व स्तरीय स्कूल, अस्पताल और प्रमुख बाजार भी उपलब्ध हैं।

अमरावती आईटी सिटी में अपार्टमेंट और कमर्शियल के भी आप्शन भविष्य में उपलब्ध कराए जाएंगे। प्लाट्स और आधुनिक विलाज़ शानदार जीवन शैली के पर्याय हैं। खूबसूरती और मजबूत कंस्ट्रक्शन अमरवती ग्रुप की पहचान है। 

यह टाउनशिप रिहायशी, कमर्शियल और रिक्रिएशनल सुविधाओं का संतुलित मेल है। यहां आधुनिक, चारों ओर से खुले और हवादार लग्जरी विला ग्राहकों की पहली पसंद बन कर उभरे हैं। अमरावती आईटी सिटी में शॉपिंग आर्केड, रिटेल स्टोर्स, फूड जोन, एंटरटेनमेंट सुविधाएं और मल्टीप्लेक्स जैसी सुविधाएं भविष्य में जीवन को सुगमता देगीं। साथ ही, भव्य क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम, योग और मेडिटेशन सेंटर, खेल और हरियाली से भरपूर खुले क्षेत्र बेहतर जीवनशैली का अनुभव कराएंगे। 

अमरावती आईटी सिटी में आधुनिक सुविधाओं से लैस प्लाट्स और विला उपलब्ध हैं। यहां भविष्य में कमर्शियल स्पेस उपलब्ध होंगी जो कारोबार शुरू करने और विस्तार के लिए उपयुक्त हैं। रिटेल स्टोर, एंटरटेनमेंट ज़ोन, मल्टीप्लेक्स, किड्स प्ले ज़ोन और फूड कोर्ट जैसे विकल्प जीवन को और बेहतर बनाएंगें। यहां सुविधाजनक लोकेशन, बेहतर विज़िबिलिटी और ग्राहकों की आसान पहुंच जैसे फायदे मिलते हैं।