लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। गृहविज्ञान विभाग द्वारा एमएसएमई विभाग के सहयोग से कौशल विकास एवं उद्यमिता के अंतर्गत छह सप्ताह का बेकरी एवं कन्फेक्शनरी प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में कौशल विकास विभाग की ओर से राजन उपस्थित रहे, जबकि मिस्टर ब्राउन कंपनी की ज्योति ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में लगभग 35 छात्राओं को विभिन्न बेकरी एवं कन्फेक्शनरी उत्पाद बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि आज का युवा हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और रोजगार खोजने की बजाय रोजगार देने वाला बन रहा है। प्रोफेसर शिवानी श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. हेमलता पांडे ने किया, जबकि समन्वयन रंजना द्वारा किया गया।

कार्यक्रमों की इसी कड़ी में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में युवाओं से आह्वान किया कि आने वाले समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें स्वयं नए रोजगार के अवसर सृजित करने होंगे।
इग्नू के उपनिदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया कि इग्नू रोजगारपरक अनेक कार्यक्रम संचालित कर रहा है तथा थारू समाज द्वारा स्टार्टअप के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का भी उल्लेख किया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर पूनम वर्मा ने देश की अर्थव्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से सरकारी नौकरी के मोह से निकलकर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि देश में ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहां युवाओं ने छोटे स्तर से शुरुआत कर राष्ट्रीय पहचान बनाई है। सभी कार्यक्रमों का संयोजन समन्वयक डॉ. विशाल प्रताप सिंह ने किया। संचालन सहायक समन्वयक डॉ. श्वेता भारद्वाज तथा धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक डॉ. भास्कर शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सहायक समन्वयक प्रोफेसर शालिनी श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी एवं इग्नू परिवार के सदस्य रुद्र प्रताप, राजकुमार, अमित राजशील, सुशील कैलाश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal