नवीन प्रयोगशालाओं का किया अनावरण, जानी इनोवेशन हब की कार्यप्रणाली
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने बीटेक छात्रों के साथ संवाद के दौरान कहा कि देश आज विकसित भारत की राह पर तेजी से अग्रसर है। हर क्षेत्र में कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। ऐसे में युवाओं को अपने ज्ञान और कौशल के जरिये देश के विकास में योगदान करने के लिए तत्पर रहना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने बीटेक छात्रों के लिए नवीन स्थापित प्रयोगशालाओं का अनावरण भी किया।
उन्होंने कहा कि छात्रों को युवाओं के सबसे बड़े प्रेरणास्रोत विवेकानंद जी की जीवनी पुस्तकालयों से लेकर पढ़नी चाहिए। उन्होंने अपना पूरा जीवन राष्ट्रहित में लगा दिया। उनका जीवन सभी के लिए आदर्श है। हमारा हर कार्य राष्ट्र की प्रगति के लिए होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्रों को मिल रहे अवसर का लाभ उठाना चाहिए। वर्तमान में हर राज्य हर क्षेत्र में युवाओं के लिए सुविधा और संसाधन प्रदान कर रहे हैं। ताकि युवा अपने सपनों को बिना किसी बाधा के सच कर सकें। इसलिए युवाओं का यह दायित्व है कि वो इन अवसरों का लाभ अधिक से अधिक उठायें। आप जिस भी क्षेत्र में मेहनत करेंगे परिणाम निश्चित ही मिलेगा।
राज्यपाल ने कहा कि कई बार बजट वापस हो जाता है। उसका उपयोग ही नहीं किया जाता। ऐसे में प्रोजेक्ट बनाकर बजट का सदुपयोग करने पर जोर होना चाहिए। देश की विभिन्न समस्याओं को दूर करने वाले शोध होना चाहिए। साथ ही शोध को सही संस्था तक पहुंचाना भी जरूरी है। उन्होंने स्टूडेंट्स खासकर लड़कियों को सीख देते हुए कहा कि इस उम्र में मित्रता बहुत सोच-समझकर करनी चाहिए। क्योंकि आपका एक गलत कदम पूरा जीवन बर्बाद कर सकता है। इसलिए इस उम्र में सिर्फ अपना ध्यान ज्ञान अर्जन में लगाइये। ताकि भविष्य बेहतर हो सके।
इसके पहले कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने स्वागत करते हुए कहा कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हमेशा संस्थान को विश्वस्तरीय बनाने के लिए मार्गदर्शन किया है। उनके निर्देशन में विश्वविद्यालय एआई यूनिवर्सिटी बनने के लिए प्रयास कर रहा है। इसके अलावा विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नई तकनीकी से जोड़ने के लिए लगातार कदम बढ़ा रहा है। इस क्रम में क्वांटम तकनीकी में माइनर डिग्री भी शुरू की जा रही है।
विभिन्न प्रयोगशालाओं को देखा
भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने परिसर में रूद्राक्ष के पौधे को रोपा। इसके बाद सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज का निरीक्षण किया। यहां बीटेक छात्रों के लिए नवीन स्थापित इलेक्ट्रॉनिक्स लैब, फिजिक्स लैब, ऑटोमेशन लैब, गूगल लैब को देखा और इनकी जानकारी ली। उन्होंने शिक्षकों से लैब कैसे कार्य करते हैं इसे भी जाना।

राज्यपाल ने कहा कि अधिक से अधिक छात्रों को इन लैब में कार्य करने की व्यवस्था बनायी जाये। ताकि छात्र इनका अधिक और बेहतर उपयोग कर सकें। इस क्रम में उन्होंने बीटेक छात्रों के हाईटेक क्लासरूम्स का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने इनोवेशन हब का भ्रमण किया। यहां उन्होंने स्टार्टअप्स कोवर्किंग स्पेश को देखा। साथ ही कार्य कर रहे स्टार्टअप्स से उनके प्रोडक्ट की जानकारी ली। नवाचार और उद्यमिता की प्रगति को भी जाना। साथ ही छात्रों के लिए नवाचार और उद्यमिता के लिए चलायी जा रही योजनाओं, फंड्स, आदि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि छात्रों को शुरूआती दौर में ही नवाचार और उद्यमिता के लिए प्रेरित करना होगा। इसके लिए संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए।
बैंगलोर की स्पेस संस्था के साथ एमओयू
राज्यपाल सहकुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में AKTU एवं बैंगलोर की संस्था जेनेक्स स्पेश के बीच एमओयू हुआ। इसके तहत संस्था विश्वविद्यालय में स्पेश के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने में सहयोग करेगी। साथ ही शिक्षकों और छात्रों को अतंरिक्ष के बारे में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। विश्वविद्यालय अपने छात्रों को अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी प्रशिक्षित करने के लिए कदम बढ़ा रहा है।
बुंदेलखंड पर आधारित पुस्तक का किया विमोचन
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग के डॉ0 आंजनेय शर्मा एवं आर्किटेक निशांत उपाध्याय की लिखी पुस्तक बुंदेलखण्डे गार्डेन का विमोचन किया। साथ ही उन्होंने एरा फाउंडेशन की ओर से बीटेक छात्रों के कराये गये कोर्स की बुकलेट का भी विमोचन किया।
सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक ने संक्षेप में सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज की संक्षेप में प्रगति प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन एसो0 डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने किया। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा सहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal