शीतलहर और घने कोहरे के चलते लखनऊ में कक्षा 8 तक के स्कूलों में 10 जनवरी तक अवकाश, कक्षा 9 से 12 की कक्षाएं बदले समय पर संचालित
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ में लगातार पड़ रही शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए तथा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के दृष्टिगत जिलाधिकारी लखनऊ विशाख जी ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार जनपद में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 08 तक संचालित समस्त विद्यालयों में 10 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।
यह आदेश परिषदीय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त विद्यालयों, समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों सहित राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।

वहीं कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों की कक्षाएं परिवर्तित समय सारिणी के अनुसार संचालित की जाएंगी। इन कक्षाओं का संचालन प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक किया जाएगा, ताकि विद्यार्थियों को अत्यधिक ठंड और कोहरे से होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal