Thursday , January 8 2026

आदित्य विजन : ‘बाय एंड विन 2025’ मेगा ड्रॉ में मनोज कुमार ने जीता सपनों का घर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वर्तमान के प्रतिस्पर्धी इलेक्ट्रॉनिक रिटेल बाजार में, जहाँ सैकड़ों स्टोर मौजूद हैं, आदित्य विजन लिमिटेड आज भी ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। गुणवत्तापूर्ण उत्पाद, किफायती मूल्य, त्वरित डिलीवरी व इंस्टॉलेशन तथा भरोसेमंद आफ्टर-सेल्स सेवा के चलते कंपनी ने ग्राहकों का अटूट विश्वास हासिल किया है।

इसी भरोसे के बल पर आदित्य विजन उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में 190 से अधिक शोरूमों के साथ एक प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना चुका है।

यूपी में विस्तार की बड़ी योजना, लखनऊ-कानपुर में खुलेंगे नए शोरूम

आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि जनवरी माह में लखनऊ के दुबग्गा और अर्जुनगंज में नए शोरूम शुरू किए जाएंगे। वहीं वर्ष 2026 के अंत तक उत्तर प्रदेश में कुल 8 नए शोरूम खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि फरवरी में कानपुर में एक साथ 5 नए शोरूम शुरू होंगे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में लगभग 40 शोरूम संचालित हैं, जिन्हें इस वर्ष दोगुना करने की योजना है।

लखनऊ में हुआ ‘बाय एंड विन 2025’ का भव्य मेगा ड्रॉ

आदित्य विजन के बहुप्रतीक्षित ‘बाय एंड विन 2025’ मेगा ड्रॉ का आयोजन मंगलवार को अवध शिल्प ग्राम, शहीद पथ, लखनऊ में भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, आमंत्रित अतिथि एवं बड़ी संख्या में ग्राहक मौजूद रहे।

मेगा ड्रॉ में लखनऊ के मनोज कुमार (कूपन संख्या 0384291) ने मेगा पुरस्कार के रूप में सपनों का घर (फ्लैट) जीतकर सभी का ध्यान आकर्षित किया। इसके अलावा अन्य भाग्यशाली ग्राहकों को कार और मोटरसाइकिल जैसे आकर्षक पुरस्कार भी प्राप्त हुए। विजेताओं की घोषणा के साथ ही कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला।

2026 में और भी बड़ा ‘बाय एंड विन’ ऑफर

इस अवसर पर निदेशक निशांत प्रभाकर ने कहा कि ग्राहकों का विश्वास ही आदित्य विजन की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2026 में ‘₹23 करोड़ की खरीदें और जीतें’ मेगा पुरस्कार योजना लाई जाएगी, जो 1 जनवरी 2026 से 30 दिसंबर 2026 तक मान्य रहेगी। इस योजना के अंतर्गत पटना, रांची, लखनऊ और इंदौर में एक-एक सपनों का घर, प्रथम पुरस्कार में 225 कारें, द्वितीय पुरस्कार में 1501 मोटरसाइकिलें दी जाएंगी। हर ₹10,000 की खरीदारी पर एक कूपन दिया जाएगा, जिसके माध्यम से ग्राहक मेगा ड्रॉ में भाग ले सकेंगे।