Wednesday , January 7 2026

शीतलहर का कहर : अभी नहीं खुलेंगे शिक्षण संस्थान, इस दिन तक रहेगा अवकाश

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जनपद लखनऊ में शीतलहर और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी विशाख जी ने स्कूलों के संचालन को लेकर अहम आदेश जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद लखनऊ में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक संचालित समस्त परिषदीय, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तथा राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 8 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।

वहीं कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यालयों का संचालन संशोधित समय सारिणी के अनुसार किया जाएगा। इन कक्षाओं की पढ़ाई प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक संचालित की जाएगी।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधन को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आमजन से अपील की गई है कि आदेश की प्रमाणिकता की पुष्टि जनपद की आधिकारिक वेबसाइट lucknow.nic.in पर की जा सकती है।

प्रशासन का यह कदम शीतलहर और घने कोहरे के दौरान बच्चों को होने वाली संभावित परेशानियों से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।