Wednesday , January 7 2026

जयपुरिया इंस्टीट्यूट में विंटर स्कूल 2026 का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने विंटर स्कूल 2026 शोध क्षमताओं का विस्तार: अनुसंधान पद्धतियों पर गहन अध्ययन का औपचारिक शुभारंभ भव्य उद्घाटन सत्र एवं ज्ञान, जिज्ञासा और शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रतीक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रो. एम.पी. गुप्ता (निदेशक, आईआईएम लखनऊ) उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न संकायों के डीन, संकाय सदस्य, डॉक्टोरल शोधार्थी, शोधकर्ता, शिक्षाविद् एवं प्रतिभागी ऑफलाइन तथा ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे। अपने उद्घाटन संबोधन में प्रो. एम.पी. गुप्ता ने प्रभावशाली एवं वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक शोध के लिए सुदृढ़ शोध अभिकल्प, पद्धतिगत कठोरता तथा उन्नत विश्लेषणात्मक उपकरणों के महत्व पर प्रकाश डाला।

विंटर स्कूल 2026 एक छह दिवसीय गहन शैक्षणिक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य गुणात्मक, मात्रात्मक, प्रयोगात्मक एवं मिश्रित पद्धति (मिक्स्ड-मेथड) अनुसंधान प्रतिमानों में प्रतिभागियों की शोध क्षमताओं को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी संरचित व्याख्यानों, व्यावहारिक प्रदर्शनों एवं हैंड्स-ऑन सत्रों में भाग लेंगे, जिन्हें प्रतिष्ठित शिक्षाविदों एवं अग्रणी संस्थानों से जुड़े उद्योग विशेषज्ञों द्वारा संचालित किया जाएगा।

आगामी दिनों में विंटर स्कूल के अंतर्गत डेटा संग्रहण एवं डेटा शुद्धिकरण, परिकल्पना निर्माण एवं परीक्षण, प्रयोगात्मक शोध अभिकल्प तथा गुणात्मक शोध पद्धतियों सहित अनेक महत्वपूर्ण शोध विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों को SmartPLS 4.0 के माध्यम से PLS-SEM, अवधारणात्मक फ्रेमवर्क विकास, इंटरप्रेटिव स्ट्रक्चरल मॉडलिंग, क्रिटिकल डिस्कोर्स एनालिसिस तथा बहु-मापदंड निर्णय-निर्माण जैसी उन्नत तकनीकों का गहन अनुभव प्राप्त होगा।

कार्यक्रम में समकालीन अकादमिक प्रकाशन प्रथाओं पर विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। जिनमें शोध प्रकाशन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की भूमिका तथा पांडुलिपि जमा करने से लेकर स्वीकृति तक की प्रक्रिया पर व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों को उच्च प्रभाव वाले जर्नलों में प्रकाशन में सहायता मिलेगी।

इस विंटर स्कूल में प्रतिष्ठित विद्वानों द्वारा सत्र लिए जा रहे हैं। जिनमें डॉ. जोगेन्द्र कुमार नायक (आईआईटी रुड़की), डॉ. सतीश एस. महेश्वरप्पा (आईआईएम तिरुचिरापल्ली), सुश्री संगीता मेनन (एमराल्ड पब्लिशिंग), डॉ. अतुल शिवा (जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, नोएडा), डॉ. श्रेया मिश्रा (बिमटेक, नोएडा), डॉ. रमजान समा (जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर), डॉ. मोनिका अग्रवाल, डॉ. अंज्या कुमार महापात्र और डॉ. आरती चंदानी (जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर एवं लखनऊ परिसर) शामिल हैं।

विंटर स्कूल का समापन सत्र में डॉ. गैरी टैन वेई हान (सीनियर प्रोफेसर, यूसीएसआई यूनिवर्सिटी, मलेशिया) मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम की वैश्विक शैक्षणिक दृष्टि को रेखांकित करेंगे।