Wednesday , January 7 2026

लुलु मॉल : फनटुरा में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में दिखाया हुनर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल स्थित प्रमुख इनडोर एम्यूज़मेंट एवं फैमिली एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन फनटुरा द्वारा एट्रियम-1, लुलु मॉल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों से 165 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों, युवाओं और वयस्कों में रणनीतिक सोच, खेल भावना और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना था। विभिन्न स्कूलों, शतरंज अकादमियों और स्वतंत्र शतरंज खिलाड़ियों ने दिनभर चले इस आयोजन में अपनी प्रतिभा, अनुशासन और एकाग्रता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में उपस्थित जयाकुमार गंगाधरन (डायरेक्टर यूपी, दिल्ली एवं तेलंगाना, लुलु ग्रुप) ने शतरंज प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा इस तरह के बौद्धिक और कौशल-आधारित आयोजन बच्चों और युवाओं के मानसिक विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। लुलु ग्रुप का निरंतर प्रयास रहेगा कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाएं, जिससे समाज की प्रतिभाओं को एक सकारात्मक और सशक्त मंच मिल सके।

वसीम अहमद ख़ान (ऑपरेशंस मैनेजर, लुलु फनटुरा) ने कहा कि फनटुरा का उद्देश्य केवल मनोरंजन तक सीमित न रहकर, सीखने और विकास से जुड़े अनुभवों को भी परिवारों और बच्चों तक पहुँचाना है। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के शैक्षिक और खेल आधारित आयोजनों के आयोजन की प्रतिबद्धता जताई।

प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को सम्मानित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई। फनटुरा आने वाले महीनों में भी ऐसे ज्ञान, कौशल और समुदाय से जुड़े आयोजनों के माध्यम से लखनऊ में पारिवारिक मनोरंजन के केंद्र के रूप में अपनी मजबूत पहचान को और सुदृढ़ करेगा।