Wednesday , January 7 2026

कुछ इस अंदाज में मनाया गया ऋषि त्रिवेदी का जन्मदिन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखंड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी के जन्मदिवस पर सोमवार को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, कुर्सी रोड के समक्ष स्थित उनके आवास पर तहरी भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

बधाई देने वालों में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, प्रवक्ता बाबा महादेव, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मौलि शुक्ल, अरविंद मिश्रा, श्रीराम तिवारी, प्रकाश श्रीवास्तव, शिव पूजन दीक्षित शामिल रहे। इससे पहले जन्मदिन धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। 

अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र मौलि शुक्ल ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी का जन्मदिन लखनऊ के अलावा देश- प्रदेश में स्थित संगठन एवं अन्य आनुशांगिक संगठनों के कार्यालयों में भी केक काटकर मनाया गया और वर्चुअली उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने अपने शुभचिंतकों और संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकताओं का आभार व्यक्त किया।