लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शालीमार ग्रुप ने अपने कर्मचारियों व अन्य लोगों के लिए पांच विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों और प्रतिभागियों को कैंसर, हृदय रोग और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों से जुड़ी सही जानकारी देना था। शालीमार द्वारा आयोजित इन सत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
इस श्रृंखला का विशेष आकर्षण रहा महिलाओं के लिए आयोजित “आओ देखो सीखो” ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम, जिसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। सत्र के दौरान ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण, सेल्फ एग्ज़ामिनेशन की प्रक्रिया, समय पर जांच और इलाज की अहमियत को आसान और व्यावहारिक तरीके से समझाया गया।
शालीमार ग्रुप के डायरेक्टर मोहम्मद अब्दुल्ला मसूद ने कहा, “हमारे लिए कर्मचारियों का स्वास्थ्य सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि प्राथमिकता है। इन कार्यक्रमों के ज़रिये हमारा प्रयास रहा कि लोग गंभीर बीमारियों को लेकर डर के बजाय सही जानकारी और समझ के साथ आगे बढ़ें। हमें खुशी है कि इन सत्रों को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला।”
इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर आयोजित स्वास्थ्य वार्ताओं में कैंसर, हृदय रोग और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं से जुड़े विषयों पर निजी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने विस्तार से जानकारी साझा की। इन सत्रों में लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों, शुरुआती लक्षणों को पहचानने और सही समय पर विशेषज्ञ डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी।
शालीमार के विभिन्न प्रोजेक्ट्स में स्वास्थ्य जागरूकता श्रृंखला के तहत शालीमार के कार्पोरेट आफिस में महिलाओं के लिए “आओ देखो सीखो” ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में शुरुआती पहचान, सेल्फ एग्ज़ामिनेशन और समय पर जांच जैसी चीजों पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके बाद वन वर्ल्ड में कैंसर जागरूकता सत्र में आम लक्षणों और इलाज के विकल्पों पर चर्चा हुई।
होमेटेल आलमबाग में आयोजित हृदय स्वास्थ्य सत्र में लाइफस्टाइल सुधार, तनाव प्रबंधन और नियमित जांच की अहमियत समझाई गई। जबकि मन्नत और गार्डन बे में हुई न्यूरोलॉजिकल हेल्थ टॉक्स में ब्रेन और नसों से जुड़ी बीमारियों, उनके शुरुआती संकेतों और समय पर इलाज के महत्व पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal