Wednesday , December 31 2025

कुछ मिला जुला गुजरा ये साल

कुछ मिला जुला गुजरा है ये साल
कभी खुशी कभी गम का रहा साथ

एक तरफ दिखा उत्साह महाकुंभ मे
दूसरी तरफ भगदड का मचा हाहाकार
श्रद्घालओं की भीड ने तोड दिये सारे रिकार्ड
भगदड की दहशत मे भी कम न हुआ उत्साह ।

पहलगाम के हमले ने दिया दिल दहला
छब्बीस लोगो की जब चली गई जान
सुहागिनो की जब उजड गई मांग
बिलखती रही मांऐ हो गए बच्चे,अनाथ

चला कर आपरेशन सिंदूर सरकार ने दिया फिर जबाव
सिंदूर का बदला सिंदूर से लिया
महिलाओ ने जंग मे उतरकर
महिलाओ का दिया साथ ।

जाते जाते एयर इंडिया
की उडान ने रोक दी
एक बार फिर से सबकी रफ्तार
कुछ इस तरह से गुजर गया ये साल।


(संध्या श्रीवास्तव)