लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सशस्त्र प्रहरी बल, नेपाल (APF Nepal) के 19 सदस्यीय प्रशिक्षु अधिकारियों का स्वागत रत्न संजय (भा.पु.से., महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ) ने किया। 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 2025 तक सीमांत, लखनऊ में प्रशिक्षण-अध्ययन भ्रमण पर आये, इस दल का नेतृत्व शम्भु सुवेदी (उप-महानिरीक्षक, APF नेपाल) द्वारा किया जा रहा है।

इसी क्रम में दूसरे दिन सोमवार को रत्न संजय (महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय लखनऊ) की अध्यक्षता में सीमांत के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा APF नेपाल के अधिकारियों के साथ एक शैक्षिणक वार्तालाप किया गया। जिसमें भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था, सीमा प्रबंधन, सूचना आदान-प्रदान एवं आपसी समन्वय को और अधिक प्रभावी बनाने पर सार्थक विचार-विमर्श किया गया।

इस प्रशिक्षण-अध्ययन कार्यक्रम के अंतर्गत नेपाली प्रशिक्षु अधिकारी क्षेत्रक मुख्यालय, गोरखपुर, उससे संबद्ध वाहिनियों एवं BOP का भ्रमण करेंगे। जहाँ उन्हें SSB की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा और APF नेपाल के साथ अनुभव साझा किए जाएंगे। ताकि सीमा सुरक्षा और आपसी समन्वय और मजबूत हो।

इस प्रशिक्षण अध्ययन भ्रमण के दौरान नेपाली प्रशिक्षु अधिकारियों का दल राम मंदिर, अयोध्या का भी भ्रमण करेगा। यह भ्रमण भारत-नेपाल के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंधों, पारस्परिक विश्वास तथा सीमा क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं सहयोग को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal