Saturday , December 20 2025

भारतीय खेलों के लिए स्वर्णिम साबित हुआ साल 2025

नई दिल्ली : साल 2025 भारतीय खेल इतिहास में एक यादगार और निर्णायक अध्याय के रूप में दर्ज हो गया। क्रिकेट के मैदान से लेकर पैरा-एथलेटिक्स ट्रैक, शतरंज की बिसात, हॉकी टर्फ और बॉक्सिंग रिंग तक—भारतीय खिलाड़ियों ने हर मंच पर तिरंगा लहराया।यह उपलब्धियां केवल व्यक्तिगत सफलता की कहानियां नहीं रहीं, बल्कि भारत के तेजी से विकसित होते खेल पारिस्थितिकी तंत्र, मजबूत बुनियादी ढांचे, वैज्ञानिक प्रशिक्षण और नई पीढ़ी के आत्मविश्वास का प्रमाण भी बनीं।आइए नज़र डालते हैं 2025 की उन ऐतिहासिक उपलब्धियों पर, जिन्होंने भारतीय खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया—क्रिकेट में भारत का दबदबा: 2025 यादगार सालसाल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए उपलब्धियों, भावनाओं और उतार-चढ़ाव से भरा ऐतिहासिक वर्ष साबित हुआ। आईसीसी ट्रॉफी जीत से लेकर एशिया कप में वर्चस्व, महिला क्रिकेट के स्वर्णिम पल और साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत तक—टीम इंडिया ने विश्व क्रिकेट में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई।आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025:भारत का ऐतिहासिक तिहरामार्च 2025 में दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की।यह जीत ऐतिहासिक रही क्योंकि पहली बार भारत ने किसी आईसीसी फाइनल में कीवियों को शिकस्त दी। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया।फाइनल में निर्णायक अर्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।एशिया कप 2025: भारत-पाक राइवलरी का हाइलाइटदुबई में खेले गए एशिया कप 2025 में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब जीता।तिलक वर्मा की नाबाद पारी ने दबाव भरे रन चेज को यादगार बना दिया। पूरे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को तीन बार हराया, जिससे यह एशिया कप भारत-पाक राइवलरी का सबसे बड़ा आकर्षण बना।इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब जीतकर महाद्वीप में अपना दबदबा कायम रखा था।महिला क्रिकेट का ‘1983 वाला ऐतिहासिक पल’हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीता।फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर मिली यह जीत महिला क्रिकेट के लिए ‘1983 विश्व कप जैसा पल’ मानी गई, जिसने देशभर में नई पीढ़ी को प्रेरित किया।टेस्ट क्रिकेट में बड़ा उलटफेरजहां एक ओर सफेद गेंद क्रिकेट में भारत का दबदबा रहा, वहीं टेस्ट क्रिकेट में साल का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला।साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज जीतते हुए 2-0 से क्लीन स्वीप किया।गुवाहाटी में 408 रनों की रिकॉर्ड जीत भारत की घरेलू टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी हार बनी।साइमन हार्मर की स्पिन और एडेन मार्करम की शानदार फील्डिंग ने इस ऐतिहासिक जीत की नींव रखी।साल के अंत में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर शानदार वापसीटेस्ट सीरीज की हार के बावजूद भारत ने साल का अंत शानदार अंदाज़ में किया।टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीती, जबकि पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम की।युवा खिलाड़ियों और सीनियर सितारों के बेहतरीन तालमेल ने यह साबित कर दिया कि भारत सीमित ओवरों के क्रिकेट में अब भी विश्व की सबसे मजबूत टीमों में शामिल है।शतरंज में स्वर्णिम अध्याय: दिव्या देशमुख का इतिहासभारतीय शतरंज को 2025 में एक नया सितारा मिला। दिव्या देशमुख ने ऑल-इंडिया फिडे महिला विश्व कप फाइनल में दिग्गज कोनेरू हंपी को हराकर खिताब जीता।यह इस टूर्नामेंट में भारत का पहला खिताब रहा और दिव्या देशमुख भारत की चौथी महिला ग्रैंडमास्टर बनीं, जिससे वैश्विक शतरंज में भारत की साख और मजबूत हुई।एथलेटिक्स में रिकॉर्ड्स की बरसातभारतीय एथलीट्स ने 2025 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर कई नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किए—100 मीटर (पुरुष): अनिमेष कुजूर – 10.18 सेकंडजैवलिन थ्रो: नीरज चोपड़ा – 90.23 मीटर3000 मीटर: गुलवीर सिंह – 7:34.49डेकैथलॉन: तेजस्विन शंकर – 7826 अंकवर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स: भारत का दमदार प्रदर्शननई दिल्ली में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया।भारतीय पैरा-एथलीट्स ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 22 पदक जीतकर पदक तालिका में 10वां स्थान हासिल किया।बॉक्सिंग में भारत की पंच-पावरजैस्मीन लांबोरिया ने लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।नूपुर ने +80 किग्रा वर्ग में रजत पदक हासिल किया। यह भारत के सबसे सफल बॉक्सिंग अभियानों में से एक रहा।बैडमिंटन और पैरा-बैडमिंटन में नई उड़ानलक्ष्य सेन ने ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर 500 खिताब जीतकर शानदार वापसी की।एशियन पैरा-बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने 4 स्वर्ण सहित कुल 27 पदक जीतकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।हॉकी में भारत का जलवाएशिया कप 2025 विजेताराजगीर (बिहार) में खेले गए फाइनल में भारत ने पांच बार की चैंपियन कोरिया को 4-1 से हराकर चौथी बार एशिया कप जीता और 2026 हॉकी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया। प्लेयर ऑफ द मैच दिलप्रीत ने दो फील्ड गोल किए।जूनियर हॉकी में ब्रॉन्जचेन्नई में जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप के तीसरे स्थान के मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 4-2 से हराकर 9 साल बाद मेडल जीता।रोहन बोपन्ना का संन्यासभारतीय टेनिस के दिग्गज रोहन बोपन्ना ने दो दशक लंबे शानदार करियर के बाद पेशेवर टेनिस से संन्यास की घोषणा की।अन्य बड़ी उपलब्धियांभारत ने पहला स्क्वैश विश्व कप जीतकर इतिहास रचावर्ल्ड मुक्केबाजी कप फाइनल्स में भारत के 9 स्वर्ण पदकएशियन यूथ गेम्स में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन—48 पदकराष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंजूरीडेफलिंपिक्स में प्रांजलि धूमल का स्वर्णमहिला फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई कियाई-स्पोर्ट्स में S8UL को दो बड़े राष्ट्रीय सम्मानसाल 2025 ने साबित कर दिया कि भारत अब सिर्फ प्रतिभा का देश नहीं, बल्कि खेल महाशक्ति बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा राष्ट्र है।यह साल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा और आत्मविश्वास का स्रोत बनकर हमेशा याद रखा जाएगा।————–