Thursday , December 18 2025

आईजेएसओ में एलन स्टूडेंट्स को एक गोल्ड, दो सिल्वर मेडल

एलन ने किया ओलंपियाड चैंपियंस का सम्मान

कोटा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एलन करियर इंस्टिट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ओलंपियाड्स में लगातार अपनी श्रेष्ठता साबित कर रहे हैं।

हाल ही में रूस में आयोजित 22वें अंतरराष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में एलन स्टूडेंट आदिश जैन ने गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि रोहन मोखारी और एवी जेसल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किए। इनमें आदिश एलन ऑनलाइन और रोहन व एवी जेसल क्लासरूम प्रोग्राम से हैं। 22वां आईजेएसओ 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक रूस में आयोजित हुआ था, जिसमें 24 देशों से 140 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।

इसी तरह रोमानिया में आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड इन एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स फॉर जूनियर्स (आईओएए-जेआर) में एलन स्टूडेंट कक्षा 10 के आरोन ठक्कर ने गोल्ड और कक्षा 9 की स्वरा पटेल ने सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन स्टूडेंट्स ने अपने पेरेंट्स के साथ एलन कोटा पहुंचकर संस्थान का सम्मान बढ़ाया, जहां उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर एलन के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पंकज बिड़ला मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स और पेरेंट्स ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने एलन के मजबूत अकादमिक सपोर्ट और नेशनल लेवल के कॉम्पिटिटिव एनवायरनमेंट की सराहना की। पेरेंट्स ने कहा कि एलन में फैकल्टीज और मेंटर्स का श्रेष्ठ मार्गदर्शन मिलता है। यही वजह है कि एलन स्टूडेंट्स हर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।

होमवर्क रोजाना खत्म करता हूं : आदिश

अंतरराष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले हरियाणा निवासी आदिश जैन ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई को लेकर रोजाना का कोई निश्चित समय तय नहीं रखा, लेकिन होमवर्क रोज पूरा करते हैं। एलन फैकल्टी का मार्गदर्शन कदम-कदम पर काम आता है।

होमवर्क, डेडिकेशन और डिसिप्लिन उन्होंने यहीं से सीखा। इससे बैकलॉग नहीं रहता और डाउट्स भी क्लियर होते रहते हैं। आईजेएसओ जैसे एग्जाम की तैयारी के लिए एलन की फैकल्टी बेस्ट है। आदिश के पिता डॉ. गौरव जैन रेडियोलॉजिस्ट हैं और मां डॉ. रितिका जैन डेंटिस्ट हैं।