बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 13 दिन पूरे करने के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है। अब फिल्म की नजरें 450 करोड़ क्लब में एंट्री करने पर टिकी हुई हैं। वहीं दूसरी ओर कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करती नजर आ रही है।13वें दिन भी ‘धुरंधर’ का दबदबादूसरे हफ्ते के कारोबारी दिनों में भी ‘धुरंधर’ ने मजबूत पकड़ बनाए रखी है, हालांकि 13वें दिन कमाई में हल्की गिरावट देखने को मिली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे बुधवार को 25.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इससे पहले फिल्म ने 12वें दिन 30.5 करोड़ और 11वें दिन भी 30.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 437.25 करोड़ रुपये कमा चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 639 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।’किस किसको प्यार करूं 2′ की हालत लगातार खराबवहीं अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में बनी ‘किस किसको प्यार करूं 2’ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने छठे दिन महज 75 लाख रुपये का कारोबार किया। पांचवें दिन जहां फिल्म ने 1.1 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं अगले ही दिन इसकी कमाई में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। अब तक फिल्म 6 दिनों में सिर्फ 10 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है और बॉक्स ऑफिस पर इसके फ्लॉप होने के आसार नजर आने लगे हैं। कुल मिलाकर, बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त ‘धुरंधर’ का जलवा बरकरार है, जबकि बाकी रिलीज फिल्मों के लिए रणवीर सिंह की यह फिल्म बड़ी चुनौती साबित हो रही है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal