Wednesday , December 17 2025

बाल निकुंज : अंतर्शाखीय “एनुअल स्पोर्ट्स फेस्टिवल” में नन्हें एथलीट ने दिखाया दम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज ‌मोहिबुल्लापुर शाखा के प्लेग्राउंड में चल रहे अंतर्शाखीय “एनुअल स्पोर्ट्स फेस्टिवल” के दूसरे दिन बुधवार को सभी शाखाओं से केजी -1 के एथलीटों ने बड़ी गर्म जोशी के साथ जोर‌दार अजमाइश की। सरस्वती वंदना व राष्ट्रगान के उपरांत कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल के हरी झंडी लहराते ही एथलीट  मशाल लेकर दौड़ पड़े और एनुअल स्पोर्ट का शानदार आगाज प्रस्तुत किया। 

“ब्रिंजल रेस” से दूसरे दिन की प्रतियोगिता आरंभ हुई। जिसमें बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के अभी प्रजापति ने 100मीटर की तेज रफ्तार रेस में स्वर्ण पदक जीता। जबकि बाल निकुंज विद्यालय अलीगंज के मितांश मौर्या ने रजत पदक और बाल निकुंज इंटर कॉलेज ब्वॉयज विंग के मानस को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा। बैलून रेस, टोमैटो रेस, पोटैटो रेस, अरेंज रेस, ग्रेप्स रेस, फ्रॉग रेस आदि विभिन्न एथलेटिक गेमों में लगभग 250 प्रतिभागियों ने शिरकत की। 

पदक तालिका में बाल निकुंज इंटर कॉलेज 37 स्वर्ण, 44 रजत और 57 कांस्य पदकों के साथ अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहा। जबकि बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा को 20 स्वर्ण, 13 रजत और 13 कांस्य पदको के साथ दूसरे पायदान पर तथा बाल निकुंज विद्यालय अलीगंज शाखा 11 स्वर्ण, 10 रजत और 9 कांस्य पदको के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

सभी विजेता प्रतिभागियों को कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल एवं कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या इंचार्जेस ओपी वर्मा, प्रवीन यादव, आनन्द शुक्ला चारों शाखाओं के खेल प्रशिक्षक मंजरी सिंह, शिव सिंह, मोनिका, शोभित, धीरेन्द्र कुमार तथा‌ शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।