Tuesday , December 16 2025

जयपुरिया इंस्टीट्यूट : धमाकेदार परफॉर्मेंस और यादगार पलों संग ओजस’25 का समापन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट ने जोश और उत्साह के बीच अपने प्रमुख सांस्कृतिक महोत्सव ओजस’25 का समापन किया। दो दिवसीय कार्यक्रम में एनर्जी से भरपूर परफोर्मेन्स, जीवंत प्रतियोगिताएं एवं कार्निवाल-स्टाइल के जश्न आयोजित किए गए।

‘रंगताल-द इंडियन कार्निवाल’ थीम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न संस्थानों के स्टूडेंट्स ने रचनात्मकता, संस्कृति एवं भाईचारे का जश्न मनाया।महोत्सव की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई, जिसके बाद अतिथि डॉ. कुमकुम धर और मुख्य अतिथि अनिल रस्तोगी ने प्रेरक सम्बोधन दिए।

डॉ. कविता पाठक (डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, लखनऊ) ने कहा, “ओजस’25 एक सांस्कृतिक महोत्सव से कहीं बढ़कर था। यह युवाओं की भावना, कलात्मक अभिव्यक्ति और आपसी सहयोग का जश्न था। इस मंच के माध्यम से बेहतरीन एनर्जी, भागीदारी एवं परफोर्मेन्स देखने को मिली। इस तरह के प्लेटफॉर्म छात्रां के समग्र विकास के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हैं।’’ 

महोत्सव के पहले दिन कई शानदार कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें कलर्स ऑफ करेज- पॉश पर नुक्कड़ नाटक, वॉइस रॉयल- सोलो सिंगिंग, रंगमंच- डांस फ्यूज़र, रिफ़ रायट- बैटल ऑफ बैण्ड्स, द पीआर प्लेऑफ, गैस इट!, और फेस्टिवल फ्यूज़न मास्क शामिल था। इनमें से हर परफोर्मेन्स ने महोत्सव की रचनात्मक एवं सांस्कृतिक भावना का प्रदर्शन किया। शाम की शुरूआत के साथ ऑनऐज की शानदार डीजे नाईट हुई, जिनके ईडीएम और बॉलीवुड फ्यूज़न ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

दूसरे दिन भी जोश बरक़रार रहा और कई तरह की गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिसमें पैलेट परेड- आर्ट शोकेस, नो हीट ट्रीट्स- कलिनरी कॉन्टेस्ट, रंग रहस्य- ट्रेज़र हंट, डील ऑफ द डेयर- ऑक्शन चैलेंज, कार्निवल ऑफ स्पिरिट्स- क्रिएटिव मिक्सोलोजी और कार्निवल बोर्डरूम- बिज़नेस सिमुलेशन शामिल था। 

दिन का समापन बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर राहुल जैन के नेतृत्व में सेलेब्रिटी नाईट के साथ हुआ। उनकी दिल को छू जाने वाली धुनों और लोकप्रिय गीतों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध्कर दिया और शाम को एनर्जी एवं भावनाओं से भर दिया।

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ की डीन-स्टूडेंट अफेयर्स, डॉ. रश्मि चौधरी ने कहा, “ओजस’25, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की उस विरासत का प्रमाण है, जहां छात्रों को अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने, आत्मविश्वास बढ़ाने और टीम वर्क का महत्व सीखने का मौका मिलता है। दो दिनों के दौरान जिस तरह का उत्साह एवं समर्पण देखने को मिला, वह छात्रों को उत्कृष्टता एवं समावेशन की संस्कृति के लिए प्रेरित करता रहेगा।”

20 विशेष आयोजनों, सैकड़ों प्रतिभागियों हजारों खुशी के पलों के साथ, ओजस’25 ने जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में सांस्कृतिक उत्कृष्टता का नया मानक स्थापित किया। इस कार्निवल की यादें पूरे कैंपस में गूंजती रहेंगी और भावी जश्नों को प्रेरित करेंगी।