Monday , December 15 2025

ST. JOSEPH : बच्चों संग ग्रैंड पैरेंट्स ने मचाया धमाल, साझा किए अनुभव

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेंट जोसेफ सीतापुर रोड शाखा में रविवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। नाना-नानी, दादा-दादी को तिलक लगाकर, पुष्प भेंट उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन करके किया गया।

कार्यक्रम में दादा-दादी और नाना-नानी के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें मटर छीलो प्रतियोगिता “कौन बनेगा मटर महारथी” काफी मजेदार रहा।

इसके अलावा बच्चों ने पारम्परिक नृत्य गीत भूली बिसरी यादें, नृत्य नाटिका “परिवार” प्यार के रिश्ते तथा पोशमपा भई पोशमपा आदि अनेक प्रस्तुतियॉ दी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को दादा -दादी व नाना- नानी के अनुभवों, संस्कारों एवं उनके अमूल्य योगदान से परिचित कराना था। 

इस अवसर पर मौजूद विद्यालय के सह निदेशक सृजन अग्रवाल ने कहा कि ग्रैंड पेरेंट्स धैर्य, संस्कार और जीवन जीने का सही अर्थ सिखाते हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अमिता सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय के अलावा काफी संख्या में बच्चे और उनके अभिभावक गण मौजूद रहे। उपस्थित ग्रैंड पेरेंट्स ने विद्यालय द्वारा आयोजित इस भावनात्मक एवं सार्थक कार्यक्रम की सराहना की।