ISEA-III के तहत आयोजित 6 दिवसीय क्रिप्टोग्राफी बूटकैंप एवं हैकाथॉन का समापन
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय के नेतृत्व तथा प्रो. बी. एन. मिश्रा (डीन – इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, AKTU) एवं डॉ. अनुज कुमार शर्मा (एसोसिएट डीन – इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, AKTU) के मार्गदर्शन में Innovation Hub AKTU द्वारा भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के अंतर्गत संचालित ISEA-III परियोजना के तहत “Cryptography Unlocked: From Foundation to Future Innovations” विषय पर एक छह दिवसीय बूटकैंप का सफल आयोजन 08 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2025 तक Innovation Hub AKTU परिसर में किया गया।
इस बूटकैंप का उद्देश्य छात्रों, शोधार्थियों, नवाचारकर्ताओं एवं स्टार्टअप प्रतिभागियों को क्रिप्टोग्राफी एवं साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मूलभूत से लेकर उन्नत स्तर तक का सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करना था। कार्यक्रम का समापन Cryptography Hackathon के साथ किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने वास्तविक समस्याओं पर आधारित नवाचारी एवं तकनीकी समाधान प्रस्तुत किए।
बूटकैंप के दौरान देश के प्रसिद्ध शिक्षाविदों एवं साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया। प्रमुख वक्ता एवं प्रशिक्षकों में प्रो. पुनीत मिश्रा (हेड, कंप्यूटर साइंस विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय),
श्री सौरभ श्रीवास्तव (विभाग – कंप्यूटर साइंस, IISE लखनऊ), डॉ. पवन कुमार चौरसिया (एसोसिएट प्रोफेसर, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ), विजय कुमार (वाइस प्रेसिडेंट, ICSS लखनऊ), डॉ. गौरव मिश्रा (सेंटर हेड, ICSS लखनऊ), इं. देवांश विक्रम (साइबर सिक्योरिटी ट्रेनर, ISCC लखनऊ), इं. अश्विनी सिंह (फॉरेंसिक एग्जीक्यूटिव, ICSS लखनऊ) एवं इं. मौलिका लवानिया (जूनियर ट्रेनर, ICSS लखनऊ) शामिल रहे।
प्रशिक्षण सत्रों में क्रिप्टोग्राफी के मूल सिद्धांत, एन्क्रिप्शन एवं डीक्रिप्शन तकनीकें, सुरक्षित डिजिटल संचार, साइबर हमलों से बचाव, डिजिटल फॉरेंसिक्स, डेटा सुरक्षा तथा उभरती तकनीकों में क्रिप्टोग्राफी की भूमिका जैसे विषयों पर गहन चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने हैंड्स-ऑन सेशंस के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त किया।

कार्यक्रम के दौरान Innovation Hub AKTU की ओर से महीप सिंह (हेड, Innovation Hub AKTU), वंदना शर्मा (मैनेजर, Innovation Hub AKTU) तथा अनुराग त्रिपाठी (असिस्टेंट मैनेजर, कलाम इनक्यूबेशन सेंटर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिप्टोग्राफी और साइबर सुरक्षा डिजिटल इंडिया के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, और ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को भविष्य की तकनीकी चुनौतियों के लिए सक्षम बनाते हैं।
समापन अवसर पर आयोजित Cryptography Hackathon में प्रतिभागियों ने टीमों में कार्य करते हुए अपने नवाचार, तकनीकी दक्षता एवं समस्या-समाधान कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें निरंतर अनुसंधान, नवाचार एवं स्टार्टअप गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
यह आयोजन AKTU के नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के मिशन को मजबूती प्रदान करते हुए प्रदेश में साइबर सुरक्षा एवं क्रिप्टोग्राफी आधारित स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई दिशा देने वाला सिद्ध हुआ।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal