Friday , December 12 2025

जीनस इनोवेशन ने जीता Amazon Smbhav SRP अवॉर्ड 2025

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पावर बैकअप, सोलर सॉल्यूशन और एनर्जी स्टोरेज में एक लीडिंग इंडियन इनोवेटर, जीनस इनोवेशन लिमिटेड को अपनी कैटेगरी में सबसे मज़बूत फेस्टिव-सीज़न परफॉर्मेंस देने के लिए मशहूर Amazon Smbhav SRP अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। जो लगभग पूरी तरह से मैक्सिलियन एनर्जी स्टोरेज सीरीज़ की बढ़ती डिमांड की वजह से हुआ।

नई दिल्ली के भारत मंडपम में Amazon Smbhav 2025 में दिया जाने वाला यह अवॉर्ड उन ब्रांड्स को सेलिब्रेट करता है जो इनोवेशन, स्पीड और कस्टमर ऑब्सेशन के ज़रिए कस्टमर एक्सपीरियंस को रीडिफाइन करते हैं। Amazon Smbhav ने “विकसित इंडिया की तैयारी” थीम के तहत भारत की बढ़ती डिजिटल इकॉनमी को दिखाया, जिसमें टेक्नोलॉजी, एक्सपोर्ट, सस्टेनेबिलिटी और बिज़नेस में AI की भूमिका के भविष्य को एक्सप्लोर करने के लिए इनोवेटर्स, इंडस्ट्री लीडर्स और पॉलिसीमेकर्स को एक साथ लाया गया।

जीनस इनोवेशन के डायरेक्टर और चीफ मार्केटिंग और सेल्स ऑफिसर यश टोडी ने कहा, “आज कस्टमर ऐसे एनर्जी सॉल्यूशन चाहते हैं जो बस काम करें — साइलेंट, स्मार्ट, सस्टेनेबल और हमेशा तैयार रहें। यह अवॉर्ड इस बात का सबूत है कि भारतीय परिवार पुरानी टेक्नोलॉजी के बजाय लिथियम-पावर्ड, फ्यूचर-रेडी सिस्टम के लिए अपनी जेब से वोट कर रहे हैं। हम भरोसेमंद क्लीन एनर्जी को हर घर के लिए डिफ़ॉल्ट चॉइस बनाने के लिए आसान डिज़ाइन, आसान सोलर इंटीग्रेशन और एक बेजोड़ सर्विस बैकबोन पर दोगुना ज़ोर दे रहे हैं।”