Friday , December 12 2025

RR GROUP : अचीवर्स क्लब सम्मान समारोह में 57 स्टूडेंट्स सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीकेटी स्थित आर.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स में आयोजित अचीवर्स क्लब सम्मान समारोह 2025 में 57 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने चेटू, 24/7 सॉफ़्टवेयर और सोप्रा स्टीरिया जैसी प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया।

इस समारोह का उद्देश्य न केवल छात्रों की उपलब्धियों का सम्मान करना था, बल्कि उनके कठिन परिश्रम, समर्पण और निरंतर सीखने की भावना को भी पहचान देना था। कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल, सचिव चित्रांशु अग्रवाल, निदेशक डॉ. एस. एस. चौहान, डीन (शैक्षणिक) दुर्गेश वर्मा, डीन (प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट) आरती जायसवाल, डीन (छात्र कल्याण) विकास सिंह, मुख्य प्रॉक्टर विजय बहादुर सिंह, प्रथम वर्ष समन्वयक आशुतोष शुक्ला, रजिस्ट्रार बिमलेश कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल ने बदलते आईटी उद्योग में तकनीकी दक्षता, अनुकूलन क्षमता और सतत सीखने के महत्व पर जोर दिया। साथ ही आर.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स की अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराया। वरिष्ठ अधिकारियों ने भी छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि चयनित छात्रों के माता–पिता को भी आमंत्रित किया गया, जिससे वे अपने बच्चों की उपलब्धि को प्रत्यक्ष रूप से देख सकें। प्रमाणपत्र और स्मृति–चिह्न प्रदान किए जाने के दौरान पूरा सभागार उत्साह, गर्व और आनंद के वातावरण से भर उठा। छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और संस्थान, शिक्षकों तथा प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग के समर्थन व मार्गदर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया। उनके प्रेरक विचारों ने कनिष्ठ छात्रों को भी उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

यह समारोह न केवल छात्रों की उपलब्धियों का सम्मान था, बल्कि उनके उज्ज्वल करियर की शुरुआत को चिह्नित करने वाला महत्वपूर्ण अवसर भी सिद्ध हुआ। आर.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ने इस आयोजन के माध्यम से एक बार फिर यह साबित किया कि वह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मजबूत प्रशिक्षण और श्रेष्ठ करियर अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर समर्पित है।