Friday , December 12 2025

AKTU : स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए हुआ कलक्टिव इवेंट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब एवं सांची कनेक्ट और टॉकी सॉल्यूशन की ओर से गुरूवार को टैली स्टार्टअप कलक्टिव इवेंट का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन एवं डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा, एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एकेटीयू के स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम हुआ। जिसमें टैली स्टार्टअप के हेड विवेक सोवासरिया ने अपने अनुभव साझा किये। साथ ही इनोवेशन हब के स्टार्टअप को एक साल का फ्री टैली सब्सक्रिप्शन प्रदान किया। इस दौरान इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह, वंदना शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।