Friday , December 12 2025

AKTU : पीएचडी में प्रवेश के लिए हुई काउंसलिंग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संबद्ध संस्थानों के पीएचडी में प्रवेश के लिए गुरूवार को काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत 127 में से 112 अभ्यर्थियों ने प्रमाणपत्रों की जांच की गयी। जबकि होमी भाभा फेलोशिप के लिए सीट अलॉटमेंट शुक्रवार को की जाएगी। काउंसलिंग का समन्वय डीन पीजी प्रो0 सीतालक्ष्मी ने किया। इस दौरान एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, डॉ0 सचिन कुमार सिंह, डॉ0 मनोज कुमार ने सहित अन्य शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।