लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीबीडी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन एवं रुस्तपेली नेशनल थियेटर एनजीओ एंड मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल जॉर्जिया के संयुक्त तत्वाधान में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ने अपने छात्र मंच सेमियोटिक्स फोरम के साथ मिलकर कैंपस स्थित डॉ. अखिलेश दास गुप्ता ऑडिटोरियम में प्रसिद्ध जॉर्जियन थिएटर प्रस्तुति मारिया कैलस का आयोजन किया।

यह गौरवपूर्ण अवसर और भी विशेष बन गया जब बीबीडी यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति अलका दास गुप्ता, प्रो चांसलर विराज सागर दास तथा बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट सोनाक्षी दास के प्रेरणा एवं आशीर्वाद से हुआ। अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आयोजन को विशिष्ट महत्व प्रदान किया, साथ ही विश्वविद्यालय के वैश्विक दृष्टिकोण को रेखांकित किया।

इस भव्य थिएटर शो में जॉर्जिया के 24 प्रसिद्ध कलाकारों ने भाग लिया, जिन्होंने 1960 के दशक की विश्व-प्रसिद्ध ओपेरा गायिका मारिया कैलस के जीवन और विरासत पर आधारित अद्भुत प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट अभिनय, आकर्षक पटकथा और विश्वस्तरीय मंच-सज्जा से सजी इस प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम बीबीडी विश्वविद्यालय के प्रथम अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक एक्सचेंज के रूप में दर्ज हुआ। जो भारत और जॉर्जिया के बीच सांस्कृतिक सेतु को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

यह पहल स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन की उस शैक्षणिक दृष्टि को प्रतिबिंबित करती है, जिसका उद्देश्य मीडिया शिक्षा को वैश्विक अनुभव, कलात्मक अभिव्यक्ति और अंतर्विषयक सीख के माध्यम से समृद्ध करना है। मीडिया स्टडीज़ में थिएटर का महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि यह प्रदर्शन संचार, अभिव्यक्ति, कथा-निर्माण और अंतर-सांस्कृतिक कहानी कहने की सूक्ष्मताओं को समझने का मौक़ा प्रदान करता है। ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक समृद्धि देते हैं, बल्कि उन्हें व्यापक वैश्विक दृष्टिकोण भी प्रदान करते हैं।

यह अंतरराष्ट्रीय थिएटर प्रदर्शन आगामी सत्र में शुरू होने वाले थियेटर एवं ड्रामैटिक्स कोर्स में छात्रों के लिए एक मूल्यवान शैक्षणिक अनुभव उपयोगी होगा, जिसमें उन्हें विश्व-स्तरीय कलाकारों से संवाद, विविध थिएटर तकनीकों की जानकारी और वैश्विक प्रदर्शन परंपराओं से सीधा परिचय प्राप्त हुआ। यह आयोजन बीबीडीयू के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ने के निरंतर प्रयासों का उत्कृष्ट उदाहरण है।

कार्यक्रम के सराहना की गूँज तालियों की गड़गड़ाहट के साथ संपन्न हुई। बीबीडी विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक उपलब्धि के रूप में स्थापित हुआ। कार्यक्रम का संयोजन प्रो डिम्पी मिश्रा (डीन,स्कूल ऑफ मीडिया कम्युनिकेशन) एवं डॉ. जेसी विक्रम (हेड, स्कूल ऑफ मीडिया कम्युनिकेशन बीबीडी यूनिवर्सिटी) ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal