लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आंचलिक विज्ञान नगरी में आयोजित दो दिवसीय नगर स्तरीय विज्ञान मेले का उद्घाटन मंगलवार को प्रो. आलोक धवन (पूर्व निदेशक सीएसआईआर, आईआईटीआर) ने पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अतिथि, छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।

इस शहर स्तरीय विज्ञान मेले में 100 से अधिक परियोजनाएं प्रदर्शित की गई हैं, जिनमें 25 व्यक्तिगत परियोजनाएं, 26 टीम परियोजनाएं, 6 इंजीनियरिंग परियोजनाएं और 5 शिक्षक परियोजनाएं शामिल हैं।

विज्ञान मेले में प्रदर्शित परियोजनाएं ऊर्जा, परिवहन, खाद्य, कृषि, इको बिल बोर्ड आदि जैसी वैश्विक समस्याओं और चिंताओं को उजागर कर रही हैं। कुछ छात्रों ने लाई-फाई प्रौद्योगिकी, आर्डिनो, एआई रोबोट और गोकार्ट जैसी परियोजनाएं भी प्रदर्शित की हैं।

उद्घाटन के बाद, मुख्य अतिथि आलोक धवन ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित विभिन्न परियोजनाओं का अवलोकन किया और प्रतिभागियों से बातचीत की। विज्ञान मेले में प्रस्तुत विभिन्न विज्ञान विषयों पर आधारित सभी परियोजनाओं को देखकर वे अत्यंत प्रसन्न हुए। छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडलों की लगन और शैली को देखकर उन्होंने कहा कि ये बच्चे लखनऊ और हमारे देश के विकास में योगदान देंगे।

उन्होंने छात्रों को निरंतर परिश्रम करते रहने, सीखते रहने और आविष्कार करते रहने की सलाह दी और कहा कि सरकार देश में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।

उन्होंने यह कहते हुए समापन किया कि हमारे पास हर पल का बुद्धिमानी से उपयोग करने के अद्भुत अवसर हैं, जो हमें जीवन के हर क्षेत्र में प्रसिद्धि दिलाने में मदद करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हर विषय को एक चुनौती के रूप में लें और तब तक हार न मानें जब तक आप अपना पूरा लक्ष्य प्राप्त न कर लें।


आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ के शिक्षा अधिकारी राम कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस विज्ञान मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा वैज्ञानिकों को रचनात्मकता के माध्यम से अपनी दक्षता प्रस्तुत करने हेतु एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि नगर स्तरीय विज्ञान मेले का समापन समारोह 10 दिसम्बर को दोपहर 12:30 बजे से होगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal