Saturday , December 6 2025

AKTU : डिटेंड छात्रों की मांगी गयी सूची

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 के विषम सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन प्रस्तावित है। ऐसे में विश्वविद्यालय ने पत्र जारी कर संस्थानों से उनके स्तर पर डिटेंड किये गये छात्रों की सूची ईआरपी लॉगइन पर 12 दिसंबर शाम पांच बजे तक मांगी है। यदि निर्धारित तिथि तक संस्थानों ने सूची उपलब्ध नहीं करायी तो विश्वविद्यालय यह मान लेगा कि किसी भी छात्र को डिटेंड नहीं किया गया है। ऐसे में सभी छात्रों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा।