लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में पढ़ने वाले ऐसे छात्रों को जिन्होंने समयावधि में अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है। उन्हें सत्र 2025-26 में पाठ्यक्रम पूरा करने की अनुमति दी गयी है। यह निर्णय संस्थानों से पाठ्यक्रम पूरा करने के अनुरोध एवं छात्रहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
ऐसे छात्र जिन्होंने वर्ष 2017 में बीआर्क, एमसीए (डीडी), एमएएम, एमसीए-एकीकृत, एमबीए एकीकृत एवं एमटेक एकीकृत को सत्र 2025-26 में पाठ्यक्रम पूरा करने की अनुमति दी गयी है। इसी तरह बीटेक, बीफार्मा, बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए के सत्र 2018 में प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र जिन्होंने अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है, उन्हें सत्र 2025-26 में अवसर दिया गया है।
वर्ष 2020 में बीवॉक, एवं एमसीए तीन वर्षीय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को भी सत्र 2025-26 में अनुमति प्रदान की गयी है। वहीं, सत्र 2021 में एमसीए दो वर्षीय, एमटेक, एमबीए, एमआर्क, एमफार्म एवं एमयूआरपी में प्रवेश लेने वाले छात्रों को भी 2025-26 के सत्र में पाठ्यक्रम पूरा करने का अवसर प्रदान किया गया है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal