Monday , December 1 2025

AKTU : केंद्रीय प्रवेश समिति की हुई बैठक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस वर्ष काउंसलिंग के माध्यम से 1 लाख 12 हजार से ज्यादा प्रवेश होने पर बधाई दी गयी। साथ ही अगली प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया गया।

आगामी प्रवेश प्रक्रिया भी इस वर्ष हुई प्रक्रिया के तहत होगी। इस दौरान समन्वय समिति को सम्मानित किया गया। बैठक में कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह, यूपीटीएसी के समन्वयक प्रो0 ओपी सिंह, डाॅ0 प्रदीप कुमार, डाॅ0 पुष्कर त्रिपाठी, अभिषेक नागर सहित ऑनलाइन माध्यम से अन्य सदस्य भी जुड़े थे।