लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लखनऊ कैंपस का छठवां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में अत्यंत सफलतापूर्वक, गरिमामय और सांस्कृतिक वैभव के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ, जिसने पूरे परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा और भारतीय परंपरा की समृद्ध भावना से भर दिया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि उत्कृष्ट शिक्षा, सृजनात्मक सोच और अनुशासन का संगम ही एक मजबूत और समृद्ध भारत की नींव है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) भानु प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह दीक्षांत समारोह केवल उपाधि वितरण नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की संपूर्ण यात्रा, मेहनत और सपनों का उत्सव है। रजिस्ट्रार डॉ. गिरीश छिमवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षा और अनुसंधान के प्रत्येक आयाम में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है और विद्यार्थियों की सफलता ही संस्थान की वास्तविक उपलब्धि है।

समारोह की गरिमा को बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि डॉ. संजीव मिश्रा, (कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय) तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल कुमार (निदेशक, इसरो टेलिमेट्री, ट्रैकिंग एवं कमांड नेटवर्क बैंगलुरु) ने विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण और राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया।
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह में कुल 34 पीएचडी, 1257 पोस्ट ग्रेजुएट, 830 अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को उपाधियाँ तथा 334 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान किया गया। कुल 2455 विद्यार्थियों को डिग्री और डिप्लोमा प्रदान किया गया। ये उपलब्धियाँ न केवल विद्यार्थियों की कठोर मेहनत, बल्कि विश्वविद्यालय के उच्च शैक्षणिक मानकों और समर्पित शिक्षण व्यवस्था का प्रतीक हैं।

दीक्षांत समारोह की विशेष शोभा रही पारंपरिक भारतीय संस्कृति पर आधारित शोभा यात्रा, जिसमें शामिल सभी लोग पारंपरिक भारतीय परिधान में सुसज्जित थे। प्रत्येक विद्यार्थी ने सिर पर पगड़ी और गले में पीला पटका धारण कर भारतीय परंपरा के गौरव को जीवंत किया। पूरा वातावरण अनुशासन, उत्साह और सांस्कृतिक समृद्धि से भर गया था।
इस अवसर पर कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. के.के. शुक्ला, डिप्टी रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राजेश सिंह, तथा विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन, डिप्टी डीन और संकाय सदस्य उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

समारोह में विश्वविद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों, अनुसंधान कार्यों तथा नवाचार पहलों की प्रस्तुति भी की गई, जिनकी सराहना विद्यार्थियों, अभिभावकों और अतिथियों ने की।
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अपनी मूल्य-आधारित, कौशल-आधारित और शोध-केंद्रित शिक्षा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्र निर्माण में निरंतर महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आज का सफल दीक्षांत समारोह उसी प्रतिबद्धता का शक्तिशाली प्रतीक है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal