Thursday , November 27 2025

हिन्दुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव : गायन संग नृत्य की धमाकेदार प्रस्तुति से किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मृति उपवन आशियाना में आयोजित हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की आठवीं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ प्रदेश कार्यसमिति भाजपा अमरेंद्र सिंह पंवार, दिवाकर प्रताप सिंह, कंचन, अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रणवीर सिंह, हेमू चौरसिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

सक्षम स्पेशल स्कूल के प्रिंसिपल नीरज श्रीवास्तव के संयोजन में बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी। “बंदे हैं हम उनके हम पर किसका जोर” गाने से सांस्कृतिक मंच सजा। कोमल, अनुभव, समद, अहरान, एहरान, निदा, नौशीन, गायत्री ने गाने की प्रस्तुति दी। सक्षम स्पेशल स्कूल के बच्चों ने योगा एक्ट भी किया, जिसमें फरदीन, निदा, नौशीन, रुपेश, रूमान आदि सम्मिलित रहे।

विधि शर्मा ने श्याम तेरी बंसी, शिवांगी शर्मा ने कलंक, प्रतीक सिंह ने हांसी बन गए, आशीष तिवारी ने दूल्हे का सेहरा गाना सुनाया। वहीं रिया मौर्या ने जरुरत, श्रुति चौहान ने धड़क, अर्थ पाल ने बम बम बोले, रूही ने परम सुंदरी, रक्षित ने तिल तिल, बुलबुल यादव ने बुम्ब्रो बुम्ब्रो जैसे गानों पर डांस कर दर्शकों का मन मोहा। एडीएस ग्रुप ने बोलो हर हर पर नृत्य कर बाधा समां।