लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। कड़ाके की ठंड में बेघर और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए डीबीएस लाइफ फाउंडेशन ने मुंशी पुलिया चौराहे के पास निःशुल्क रैन बसेरे की शुरुआत की है। बुधवार को लखनऊ पूर्वी के विधायक ओपी श्रीवास्तव ने रैन बसेरे का उद्घाटन किया और फाउंडेशन की इस पहल की सराहना की।
विधायक ने कहा कि समाज के वंचित वर्गों के लिए ऐसा सुरक्षित ठिकाना उपलब्ध कराना बेहद प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने रैन बसेरे की व्यवस्था की जमकर तारीफ करते हुए फाउंडेशन के संस्थापक डीबी सिंह और उनकी टीम को धन्यवाद दिया।
फाउंडेशन संस्थापक डीबी सिंह ने बताया कि रैन बसेरे में करीब 50 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। ठंड से बचने के लिए तख्त पर गद्दे बिछाए गए हैं और पर्याप्त संख्या में कंबल उपलब्ध कराए गए हैं। सुरक्षा और प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए प्रवेश केवल आधार कार्ड सत्यापन के बाद ही दिया जाएगा।
रैन बसेरे के संचालन के लिए फाउंडेशन के सदस्य लगातार मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी जरूरतमंद को रात में परेशानी न हो। उद्घाटन के दौरान पार्षद रामकुमार वर्मा सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal