Wednesday , November 26 2025

कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है भारतीय संविधान : सतीश महाना

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान के प्रति संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम संविधान के महान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उनके आदर्शों, मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति निष्ठापूर्वक पालन करने की सामूहिक शपथ ली गई।

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि भारतीय संविधान देश को लोकतांत्रिक मूल्यों, न्याय, समानता, स्वतंत्रता और कर्तव्यनिष्ठा के मार्ग पर सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं प्रदेश के नागरिकों से संविधान की भावना को अपने आचरण, कार्यशैली और दायित्वों में अपनाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, प्रमुख सचिव विधानसभा प्रदीप कुमार दुबे, तथा विधानसभा सचिवालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने संविधान की अमर भावना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन संविधान के आदर्शों के संरक्षण एवं संवर्धन के संकल्प के साथ हुआ।