Wednesday , November 26 2025

धनाश्री इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड : रश्मि लाइटिंग के जरिए यूपी में विस्तार की तैयारी

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश के लाइटिंग उद्योग में लंबे समय से सक्रिय रश्मि ब्रांड ने अपने 75 वर्ष पूरे होने के साथ उत्तर प्रदेश में उत्पादन और सेवाओं के विस्तार की योजना की घोषणा की है। कंपनी का कहना है कि यह कदम भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य और आजादी के अमृत महोत्सव की भावना के अनुरूप है तथा राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास को नई दिशा दे सकता है। 

धनश्री इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा संचालित रश्मि भारत के प्रमुख इंटीग्रेटेड एलईडी, स्मार्ट और सोलर लाइटिंग निर्माताओं में गिना जाता है। कंपनी आईएसओ 9001 और आईएसओ 14001 प्रमाणित है और एमएसएमई, एनएसआईसी व जेडईडी मान्यताओं के साथ पीडब्लूडी, एमईएस और भारतीय रेल जैसे कई सरकारी विभागों में स्वीकृत आपूर्तिकर्ता है। कंपनी की उत्पाद श्रृंखला घरेलू एलईडी बल्ब और बैटन से आगे बढ़कर स्ट्रीट लाइट, फ्लड लाइट, गार्डन और लैंडस्केप लाइट, औद्योगिक हाई बे, स्मार्ट आईओटी आधारित लाइटिंग और सोलर सिस्टम तक विस्तृत है। इनका उपयोग स्मार्ट सिटी परियोजनाओं, नगर निकायों, औद्योगिक इकाइयों और ग्रामीण विद्युतीकरण कार्यक्रमों में बढ़ रहा है। 

उत्तर प्रदेश में रश्मि लाइटिंग बनारस में अपना स्टेट ऑफ़ दा आर्ट मैन्यूफ़ेक्चरिंग एंड प्रोडक्शन हब खोलने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है जिसमें 300 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और 1000 से ज़्यादा लोग को अप्रत्यक्ष रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश में विस्तार की वजह प्रदेश में बढ़ते औद्योगिक गलियारों, लॉजिस्टिक्स हब, शहरी विकास योजनाओं और ऊर्जा दक्ष समाधानों की बढ़ी मांग को बताया जा रहा है। कंपनी के अनुसार प्रदेश में सोलर और एलईडी आधारित लाइटिंग की जरूरतों को देखते हुए वह उत्पादन और तकनीकी सेवा केंद्रों की संभावनाओं पर काम कर रही है, जिससे उत्तर प्रदेश में स्किल्ड आधारित रोजग़ार को बढ़ावा देना प्रमुखता से शामिल है।

कंपनी के सीईओ अभिषेक तोशनीवाल ने कहा रश्मि सिर्फ एक ब्रांड नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक तकनीकी सहयोगी है। उत्तर प्रदेश जैसा उभरता हुआ राज्य हमारे विस्तार के लिए महत्वपूर्ण है। यह कदम स्थानीय रोजगार, औद्योगिक विकास और ऊर्जा दक्षता को मजबूती देगा। उन्होंने बताया कि कंपनी सोलर स्ट्रीट लाइट, स्मार्ट पोल, औद्योगिक हाई बे लाइट और नगरपालिका परियोजनाओं के लिए सेंसर आधारित ऊर्जा बचत समाधान प्रदेश में उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। उद्योग विश्लेषकों का मानना है कि रश्मि का संभावित विस्तार उत्तर प्रदेश के निर्माण और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में नई संभावनाएं पैदा कर सकता है। कंपनी का कहना है कि उसका लक्ष्य भारतीय परिस्थितियों के अनुरूप टिकाऊ और विश्वसनीय लाइटिंग समाधान देश के हर कोने तक पहुंचाना है, और उत्तर प्रदेश का उभरता औद्योगिक माहौल इस दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।