लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। राष्ट्रीय एकता और अखंड भारत के शिल्पकार लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को अद्भुत और भव्य “यूनिटी मार्च” निकाला गया। छात्र–छात्राएं, युवा, सामाजिक संगठन और क्षेत्रीय नागरिक हाथों में राष्ट्रध्वज लेकर मार्च में शामिल हुए। पूरा माहौल राष्ट्रप्रेम, उत्साह और एकता के संदेश से सराबोर था। जगह जगह लोगो ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।

यात्रा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महापौर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा, विधान परिषद् सदस्य अवनीश पटेल, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, समाजसेविका बिंदु बोरा सहित हजारों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।


यात्रा की शुरुआत अलीगंज में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय से हुई। यात्रा में सबसे आगे सरदार भगत सिंह, सरदार बल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की भेषभूषा धारण किए स्टूडेंट्स चल रहे थे। तो उनके पीछे डा. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के NSS कोऑर्डिनेटर डा. बृजेश राय के नेतृत्व में नेत्र दिव्यांग स्टूडेंट्स में भी गजब का उत्साह दिखा।

राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन पर आगे बढ़ रहे बच्चों और युवाओं के कदम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे। छात्रों में देशभक्ति का ऐसा जज्बा देखने को मिला मानो पूरा शहर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के उद्घोष से एक स्वर में गूंज उठा हो। हर मोड़, हर रास्ते पर तिरंगे की लहर और जनता का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि लखनऊ का मन आज राष्ट्रीय एकता के रंग में रंगा हुआ है।


मार्च का सबसे बड़ा आकर्षण वह भव्य झांकी रही, जिसमें प्रभु श्रीराम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण और पवनपुत्र हनुमान विराजमान थे। रथ पर सवार यह झांकी जैसे ही आगे बढ़ती, श्रद्धा और भक्ति का माहौल स्वतः बन जाता। पूरे मार्ग पर “जय श्री राम” और “जय हनुमान” जैसे जयकारों की गूंज ने यात्रा को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गरिमा के साथ जोड़ दिया। रामभक्ति और राष्ट्रभक्ति का यह संगम यात्रा को और भी अद्वितीय बना रहा था।

भव्य आयोजन ने लखनऊ को देशभक्ति और रामभक्ति के रंग में इस तरह रंग दिया कि शहर का हर कोना एकता, आस्था और उत्साह की भावना से सराबोर दिखाई दिया। नेहरू बाल वाटिका, आठ नंबर चौराहा निरालानगर, डालीगंज क्रॉसिंग, डालीगंज बाजार, हसनगंज कोतवाली, अतुल चौराहा, पन्ना लाल रोड बाजार, उमराव सिंह धर्मशाला सहित विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई यात्रा बाबूगंज स्थित रामाधीन सिंह लॉन पहुंचकर सम्पन्न हुई।

यात्रा में शामिल लोगों ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संकल्प को दोहराया। वक्ताओं ने कहा कि लौहपुरुष पटेल ने जिस मजबूत और एकजुट भारत की परिकल्पना की थी, आज का यह यूनिटी मार्च उसी विचार का जीवंत प्रतीक है। युवा पीढ़ी का ऐसा उत्साह इस बात का संकेत है कि देश की भावी पीढ़ी राष्ट्रीय मूल्यों और सांस्कृतिक विरासत के प्रति पूरी निष्ठा से समर्पित है।

यात्रा में शामिल नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज, डा. शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी, बीबीडीयू, बोरा इंस्टीट्यूट, बंसल इंस्टीट्यूट, आरआर ग्रुप सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के स्टूडेंट्स, टीचर्स, NSS, NCC के कैडेट्स में भारी उत्साह दिखा। सभी ने भारत मां की जयकारों के साथ एक सशक्त और एकजुट राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लिया।

एकता यात्रा मार्ग के चिन्हित स्थानों पर उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक दल के 5 एवं केंद्रीय स्तर पर 2 सांस्कृतिक दलों ने धमाकेदार प्रस्तुतियों से देशभक्ति की अलख जगाई।
कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना कहा कि भारत की आजादी के बाद जब पूरा देश रियासतो, मतभेदो और अस्थिरता के बीच दिशा खोज रहा था तब सरदार वल्लभभाई पटेल दृढ़ता, निर्णय क्षमता और अटूट राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बनकर खड़े हुए। सरदार पटेल एक ऐसे नेता थे जिन्होने न तलवार से न जंग से बल्कि अपनी अटल इच्छा शक्ति और राजनीति बुद्धिमत्ता से 562 रियासतो को एकजुट कर भारत को अखण्ड बनाया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के छोटे-छोटे राज्यों को एकजुट कर एक शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के कार्य को याद करते हुए ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस तिरंगा पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में राष्ट्र प्रेम, एकता और सद्भावना का संदेश फैलाना है।

विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहाकि भारत की एकता अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अहम रहा है। यह कार्यक्रम एकता दिवस का प्रतिबिम्ब है कि पूरा राष्ट्र अगर एक सूत्र में पिरोया हुआ है तो वह देन सरदार वल्लभ भाई पटेल है।

यात्रा में पार्षद प्रदीप शुक्ला, राघव राम तिवारी, अनुराग मिश्रा “अन्नू”, रश्मि सिंह, मान सिंह यादव, दीपक लोधी, पूर्व पार्षद बृज किशोर पाण्डेय, रूपाली गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि सुदर्शन कटियार, सौरभ तिवारी, अंकुश बाजपेई, सत्यदेव सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की प्राचार्या रश्मि बिश्नोई, बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज के एमडी एचएन जायसवाल, भाजपा नगर महामंत्री राम अवतार कन्नौजिया, उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल, राजकुमार सिंघल, संदीप अग्रवाल, राम शरण सिंह, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, प्रवीण गर्ग, अभिषेक खरे, अनुराग साहू, सतीश वर्मा, आकाश सिंह, हर्षिका जायसवाल सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal