लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिव्यांगजन के शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु जयति भारतम तथा इनेबल इंडिया द्वारा जागृति मेला संस्था परिसर, जानकीपुरम में आयोजित किया गया।
मेले का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा- “जागृति मेले से दिव्यांगजनों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार एवं रोजगार के अवसरों वृद्धि होगी। उन्होंने कार्यक्रम को समावेशी भविष्य के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया।

कार्यक्रम में साकेत मिश्रा (एमएलसी) ने कहा, “ऐसे मेलों से दिव्यांग जनों के माता-पिता और अन्य हितधारकों को पीडब्ल्यूडी समुदाय का समर्थन करने के लिए उपलब्ध योजनाओं व लाभों पर मार्गदर्शन प्राप्त होगा।”
जयति भारतम् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रेनू अग्निहोत्री ने बताया कि इसका उद्देश्य सभी हितधारकों को एकजुट करना तथा शिक्षाविद, नीति निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, दिव्यांग विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी सहयोगियों को एक मंच पर लाना है।
अभिलाषा अग्निहोत्री (समन्वयक) ने बताया कि शिक्षा, कौशल विकास, डिजिटल समावेशन के माध्यम से विकलांग व्यक्तियों को सशक्त बनाने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी किए जाएंगे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री, मोजेज चौधरी, आशीष कुमार, पंकज शर्मा (इनेबल इंडिया), प्रदेश के दिव्यांगजन व अभिभावक, अभिलाषा अग्निहोत्री (समन्वयक), मीडिया सह-प्रभारी वास्को तिवारी आदि उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया मेले में दिव्यांग जनों ने काम में आने वाले विभिन्न उपकरणों के अलावा हस्तनिर्मित वस्तुओं मोमबत्ती, अगरबत्ती, साबुन, जूट के बैग-पर्स आदि के 30 स्टॉल लगाए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal